21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सट्टेबाजी का सरगना धराया 20 लाख नगद व जेवर जब्त

जमशेदपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सट्टेबाजी का धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे छापेमारी कर सट्टेबाज सरगना परवेज को उसके मानगो सुंदरनगर फेज टू स्थित तुलसी ब्लॉक के डुप्लेक्स से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके घर के […]

जमशेदपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सट्टेबाजी का धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे छापेमारी कर सट्टेबाज सरगना परवेज को उसके मानगो सुंदरनगर फेज टू स्थित तुलसी ब्लॉक के डुप्लेक्स से गिरफ्तार किया है.
साथ ही पुलिस ने उसके घर के दो लॉकर से 20 लाख रुपये व सात मोबाइल फोन के साथ जेवर और लैपटॉप भी जब्त किये हैं. सूत्रों के अनुसार परवेज के तीन साथी भागने में सफल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सिटी एसपी प्रभात कुमार मानगो थाना में परवेज से पूछताछ कर रहे थे, साथ ही भारी संख्या में बरामद नगदी को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगायी गयी है. पुलिस फिलहाल इस मामले में अधिकृत तौर पर कुछ भी नहीं बता रही है.
कूदने के क्रम में नाली में गिरा परवेज : सट्टेबाजी की सूचना मिलने के बाद परवेज के डुप्लेक्स पर सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापामारी करने पहुंची.
एक घंटे तक पुलिस घर का दरवाजा पिटती रही, लेकिन परवेज ने खुद को घर के अंदर ही बंद रखा. बाद में पुलिस से बचने के लिए परवेज अपने डुप्लेक्स से बगल के डुप्लेक्स की छत पर कूदने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच वह नाली में गिर गया. उसके गिरने से हुई आवाज सुनकर पुलिस दूसरे डुपलेक्स की ओर पहुंची और परवेज को गिरफ्तार कर लिया. परवेज को पैर में चोट लगी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, इससे पहले परवेज के तीन साथी वहां से भागने में सफल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें