Advertisement
जिप सदस्य और कांट्रेक्टर कार्रवाई पर आमने-सामने
जमशेदपुर : पोटका प्रकरण को लेकर जिला परिषद में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलू रानी सिंह की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि बांध निर्माण की योजना का काम जब 40 से 50 प्रतिशत पूर्ण चुका है, तो शिलान्यास कैसे हुआ. पार्षदों ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाली […]
जमशेदपुर : पोटका प्रकरण को लेकर जिला परिषद में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलू रानी सिंह की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि बांध निर्माण की योजना का काम जब 40 से 50 प्रतिशत पूर्ण चुका है, तो शिलान्यास कैसे हुआ. पार्षदों ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाली सभी बैठक में योजना के शिलान्यास-उदघाटन में पार्षदों का आमंत्रित करने का कई बार निर्देश देने के बावजूद मामले में जिला पार्षद हीरा मनी को नहीं बुलाया गया, जिसके लिए लघु सिंचाई के इंजीनियर को पार्षदों ने दोषी बताया.
साथ ही संवेदक को जब सभी जन प्रतिनिधि को बुलाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. उसने एमपी-एमएलए को बुलाया, तो जिला पार्षद को क्यों नहींं बुलाया, इससे भी उपायुक्त को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह अौर उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने विरोध करने के तरीके को सहीं नहीं बताया अौर कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, तो उसकी शिकायत डीसी अौर जिला परिषद अध्यक्ष को करनी चाहिये थी, लेकिन जिला पार्षद पर जो एफआइआर दर्ज किया गया है, वह गलत है अौर मंगलवार को उपायुक्त से मिल कर उसे वापस लेने की मांग करेंगे. पार्षदों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार किया जायेगा. बैठक में थोड़ी देर के लिए हीरा मनी भी आयी अौर पूरी घटना से सदस्यों को अवगत कराया. बैठक में पार्षद पिंटू दत्ता तथा अर्जुन पूर्ति के मुद्दे को भी रखा गया, जिस पर उपायुक्त से चर्चा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, किशोर यादव, अर्जुन पूर्ति, बाघराय मार्डी, चंद्रवती महतो, सुनीता साह, बेलावती मुर्मू, शिव चरण हांसदा, संजीव सरदार, समेत अन्य पार्षद मौजूद थे. बैठक में पार्षद पिंटू दत्ता भी मौजूद थे, जो थोड़ी देर बाद निजी कार्य से चले गये.
जिप सदस्य पर कार्रवाई नहीं, तो काम ठप करेंगे जमशेदपुर. कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त वी माहेश्वरी तथा एसएसपी अनूप बिरथरे से मिला अौर पोटका में संवेदक मनोज सिंह की चप्पल से पिटाई करने पर जिला परिषद सदस्य हीरा मनी मुर्मू पर कार्रवाई की मांग की. एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पत्रकारों को कहा कि पोटका के कालिकापुर हाट में जिला परिषद सदस्य द्वारा संवेदक के साथ की गयी मारपीट की घटना निंदनीय है अौर संवेदकों ने डीडीसी अौर एसएसपी से जिला परिषद सदस्य पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही संवेदक पर दर्ज कराये गये एफआइआर को भी निरस्त करने की मांग की. एसएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. कांट्रेक्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रांची जाकर मुख्यमंत्री अौर विभागीय सचिव से मिलेगा अौर दोषी पर कार्रवाई की मांग करेगा. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है, तो सरकार के विकास कार्य में लगे सभी संवेदक काम ठप कर देंगे. एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में काफी संख्या में कांट्रेक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement