21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज परिसर में केयू के कर्मचारियों की बैठक

जमशेदपुर :झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोल्हान विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की आम सभा रविवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज परिसर में हुई. बैठक के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय प्रक्षेत्रीय संघ का विस्तार करते हुए चार पदों पर अलग-अलग व्यक्तियों को मनोनीत किया गया. बैठक के तय किया गया कि झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी […]

जमशेदपुर :झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोल्हान विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की आम सभा रविवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज परिसर में हुई. बैठक के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय प्रक्षेत्रीय संघ का विस्तार करते हुए चार पदों पर अलग-अलग व्यक्तियों को मनोनीत किया गया. बैठक के तय किया गया कि झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के कुछ अधिकारियों की मनमानी के कारण कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हो रही है. कहा गया कि इस नीति के खिलाफ कर्मचारी एक होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

पहले चरण में आगामी 20 से 25 मई तक कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. इसके बाद एक दिन कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद भी अगर मांगों को नहीं माना जाता है तो शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को पर चर्चा हुई . बैठक में संघ के अध्यक्ष मनोज किशोर, सचिव विश्वंभर यादव, रामेश चंद्रठाकुर, जेपी पाठक, सत्यनारायण पांडेय उपस्थित रहे.

कर्मचारियों की मांगें
एसीपी एवं एमसीपी को लागू किया जाये
कर्मचारियों का सातवां वेतनमान अविलंब लागू किया जाये
सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाये प्रक्षेत्रीय संघ में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
संरक्षक: श्रीनिकेत मिश्र
उपाध्यक्ष: सुरेश गागराई व प्रभात कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव: एसएन पांडेय, कोषाध्यक्ष: शुभनाथ झा.
400 डेटोनेटर व 480 जिलेटिन जब्त
छापेमारी. जादूगोड़ा के दिगड़ी गांव में पवन सोरेन के घर से मिला विस्फोटक
नक्सली कनेक्शन की जांच में जुटी है पुलिस
जादूगोड़ा में मछली पकड़ने वाले पवन सोरेन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. विस्फोट में पवन का हाथ उड़ गया है. मछली पकड़ने के लिए वह विस्फोटक का इस्तेमाल करता था. उसने कुछ लोगों को विस्फोटक बेची भी है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
अनूप बिरथरे, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें