27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह जेल में छापा, तीन मोबाइल मिले

सुबह 8.10 घुसे पुलिस और प्रशासनिक अफसर, ढाई घंटे तक वार्डों को खंगाला जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन का उपयोग करने की सूचना पर शुक्रवार की सुबह 8.10 बजे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने औचक छापेमारी की. छापेमारी में राजेंद्र वार्ड के सीढ़ी के टाइल्स के नीचे छुपाकर रखे गये तीन मोबाइल […]

सुबह 8.10 घुसे पुलिस और प्रशासनिक अफसर, ढाई घंटे तक वार्डों को खंगाला

जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन का उपयोग करने की सूचना पर शुक्रवार की सुबह 8.10 बजे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने औचक छापेमारी की. छापेमारी में राजेंद्र वार्ड के सीढ़ी के टाइल्स के नीचे छुपाकर रखे गये तीन मोबाइल बरामद किये गये. इस वार्ड में अखिलेश सिंह ग्रुप से जुड़े बंदी रहते है.
जेल के गांधी वार्ड में परमजीत सिंह गिरोह और रघुनाथ वार्ड में दूसरी जगह से लाये गये बंदियों को रखा गया है. छापेमारी में तीन मोबाइल फोन के अलावा एक चार्जर, चार पेन ड्राइव, तीन चिलम, अल्युमीनियम की एक चाकू, एक छेनी रॉड, एक पेचकस, एक सीडी, चार पेन ड्राइव भी बरामद किया गया. टीम ने वार्डों से मोबाइल, सिम चार्जर की बरामदगी के लिए बंदियों के बिस्तर की भी तलाशी ली लेकिन वार्ड भीतर से कोई आपत्तिजनक सामग्री हाथ नहीं लगी. टाइल्स के नीचे छुपाये गये मोबाइल से यह पता नहीं चला सका कि उसका इस्तेमाल कौन कर रहा था.
सुबह-सुबह जेल परिसर के बाहर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की गाड़ियां देख जेलकर्मियों और बंदियों से मिलने पहुंचे परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर धालभूम एसडीओ सुश्री माधवी मिश्रा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार , नजारत उपसमाहर्ता जमशेदपुर, सभी डीएसपी, सीओ, तीनों निकायों के स्पेशल अफसर, दो प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, कई थाना प्रभारी व सैकड़ों की संख्या में क्यूआरटी के जवान मौजूद थे.
सेंट्रल टावर गुमटी तक गयी एसडीओ
छापेमारी के दौरान धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा सेंट्रल टावर के गुमटी तक गयी. टावर के समीप से ही एसडीओ पूरी छापेमारी पर निगरानी रखे हुए थी.
मोबाइल 03
चार्जर 01
चिलम 03
चाकू 01
रॉड छेनी 02
पेचकस 01
सीडी 01
पेन ड्राइव 04
टूटे थे दो मोबाइल
छापेमारी के दौरान बरामद तीन मोबाइल में दो टूटे थे. इसमें एक सैमसंग व दूसरा रिलायंस लाइफ कंपनी का मोबाइल था. जबकि सैमसंग का एक मोबाइल सही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें