जमशेदपुर : पूर्व विधायक सरयू राय ने मानगो जलापूर्ति योजना की अनियमितता पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जुस्को के पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि मानगो जलापूर्ति योजना के संचालन एवं अनुरक्षण के बारे में लोगों की काफी शिकायतें मिल रही है.
शंकोसाई रोड नंबर 5 के जयगुरु नगर एवं अन्य इलाकों में विगत चार दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. रिपिट कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति बन्द थी. काफी प्रयास के बाद जलापूर्ति कल शुरू हुई, लेकिन पानी में धार नहीं है. गौड़ बस्ती एवं आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों से पानी बंद है. श्री राय ने लिखा है कि मानगो अक्षेस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं पाइप बिछाने, पाइप टूटने या लिकेज होने पर मरम्मत करने वाली कंपनी जुस्को के बीच तालमेल का अभाव है.
श्री राय ने कहा है कि इस मुद्दे पर उन्होंने जुस्को, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की. उपायुक्त से बेहतर तालमेल के लिए समन्वयन समिति बनाने का आग्रह किया है जो जलापूर्ति में आने वाली बाधा की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करे. श्री राय ने कहा है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एसएन होरो ने उनके अनुरोध पर मोबाइल नंबर 9431964613 दिया है जिस पर जलापूर्ति में कोई व्यवधान आने पर लोग सूचना दे सकते हैं.