18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से छेड़खानी मंगेतर की पिटायी

घटना के बाद बचकर भागे युगल की बाइक तोड़ डाली सरेशाम 6.30 बजे एग्रिको में हुई घटना जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत एग्रिको में भीमा रोड पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक से जा रहे एक युगल को कुछ मनचले युवकों ने जबरदस्ती रोक लिया. मनचलों ने युवती के साथ छेड़खानी की. विरोध करने […]

घटना के बाद बचकर भागे युगल की बाइक तोड़ डाली
सरेशाम 6.30 बजे एग्रिको में हुई घटना
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत एग्रिको में भीमा रोड पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक से जा रहे एक युगल को कुछ मनचले युवकों ने जबरदस्ती रोक लिया. मनचलों ने युवती के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर युवक (जो युवती का मंगेतर भी है) के साथ मारपीट की और बाइक को तोड़ दिया.
इस संबंध में सिदगोड़ा थाने में टेल्को झगड़ू बगान निवासी युवक रवि उरांव के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. युवती जैप-6 के एक पदाधिकारी की बेटी बतायी जा रही है.
कैंची मारकर बाइक रोकी
दर्ज प्रथामिकी के अनुसार, रवि अपने महिला मित्र (मंगेतर) के साथ सिदगोड़ा जैप-6 कैंप से यामाहा एफजेड (जेएच05 बीएन 6226) पर सवार होकर साकची बुक स्टोर की तरह जा रहा था. तभी भीमा रोड के पास बाइक को सामने से कैंची मारकर मनचलों ने रोक दिया. इसके बाद वे लोग युवती के साथ छेड़खानी करने लगे.
रवि ने विरोध किया तो ईंट, पत्थर व डंडे से हमला कर उसकी पिटाई कर दी. किसी तरह दोनों वहां से भागे और सिदगोड़ा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस दोनों को साथ लेकर भीमा रोड पहुंची तो मनचले वहां से भाग चुके थे. रवि की बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी.
जैप 6 में काम करने वाले एक पदाधिकारी की बेटी की शादी टेल्को निवासी रवि उरांव से तय हुई है. रवि अपनी मंगेतर को लेकर साकची बाजार की तरफ जा रहा था. तभी कुछ युवकों ने युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए रवि के साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अशोक कुमार, थाना प्रभारी, सिदगोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें