जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुरके दलमा में स्थित जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
बताया जाता है कि एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली राकेश उर्फ असीम मंडल को पुलिस ने घेर लिया है. पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना क्षेत्र के दलमा स्थित कोकादासा जंगलमेंचल रही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक राइफल और खाने-पीने के सामान बरामद किये हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)