Advertisement
जुगसलाई में विश्वकर्मा की प्रतिमा खंडित, मामला दर्ज
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलाेनी के पास खड़गेश्वर धाम में भगवान विश्वकर्मा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर शरारती तत्वाें ने प्रतिमा काे खंडित कर दिया. प्रतिमा का दायां हाथ खंडित करने के साथ-साथ ही पीछे लगे चक्र काे भी गिरा दिया है. शरारती अपने साथ खंडित हाथ भी ले गये, जबकि […]
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलाेनी के पास खड़गेश्वर धाम में भगवान विश्वकर्मा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर शरारती तत्वाें ने प्रतिमा काे खंडित कर दिया. प्रतिमा का दायां हाथ खंडित करने के साथ-साथ ही पीछे लगे चक्र काे भी गिरा दिया है. शरारती अपने साथ खंडित हाथ भी ले गये, जबकि एक छाेटा टुकड़ा मंदिर परिसर में गिरा मिला है.
घटना की जानकारी सुबह 10.30 बजे धाम के महंत वृहस्तपति गिरि काे हुई. उन्हाेंने कमेटी के साथ-साथ जुगसलाई निवासी समाजसेवी माेहम्मद सुबैद काे इसकी जानकारी दी.
इसके बाद विहिप के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह, मंदिर कमेटी के सदस्य सुरेश गुलाटी समेत सैकड़ाें की संख्या में लाेग मंदिर परिसर में जमा हाे गये. सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना प्रभारी केएन राम, डीएसपी कैलाश करमाली आैर सिटी एसपी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने चहारदीवारी निर्माण की मांग की. इसके बाद मौके पर जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद काे बुलाया गया. उन्हाेंने चहारदीवारी निर्माण की प्रक्रिया काे शीघ्र कराने का आश्वासन दिया. धाम से जुड़े हुए लाेगाें ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. वहीं मौके पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्यूआरटी के दाे दर्जन जवानाें को तैनात कर दिया गया है. स्थानीय लाेगाें ने यहां टीआेपी बनाने की भी मांग की है. इधर महंत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. वहीं पुलिस ने पुलिस ने घटना में जुआड़ियाें आैर नशेड़ियाें पर संदेह जताया है. पुलिस ने खड़गेश्वर धाम की झाड़ियाें से एक नशेड़ी काे भी पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement