19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 लाख लूटने के लिए की शाकिर की हत्या

जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर चौक के समीप जर्दा व्यापारी मो. शाकिर की हत्या और उसके चचेरे भाई कमर इकबाल को गोली मारकर घायल कर रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने अपराधियों का ठोस सुराग मिलने का दावा किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में है, हालांकि अब तक […]

जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर चौक के समीप जर्दा व्यापारी मो. शाकिर की हत्या और उसके चचेरे भाई कमर इकबाल को गोली मारकर घायल कर रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने अपराधियों का ठोस सुराग मिलने का दावा किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में है, हालांकि अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. इधर, टीएमएच के एचडीयू वार्ड में भर्ती साकची मोहम्मडन लाइन निवासी कमर इकबाल के बयान पर पुलिस ने हत्या व पांच लाख लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स और जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले जर्दा व्यापारी और पीड़ित परिवार के लोग सोमवार को एसएसपी से मिले. एसएसपी से दो दिन के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. कुछ दुकानदारों ने एसएसपी को बताया कि दुकान के सामने अड्डेबाजी के कारण रुपये लाने-ले जाने का सुराग अपराधियों को मिल जाता है.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि हत्याकांड व लूट में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर लेगी. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. प्रतिनिधिमंडल में सुरेश संथोलिया, हरविंदर सिंह मंटू, भरत बसानी, शेख बदरुद्दीन, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में दुकानदार व समाज के लोग थे. इससे पूर्व साकची पुलिस ने सुबह टीएमएच में घायल का बयान लेने के बाद ओल्ड पुरुलिया रोड साल बगान निवासी मो शाकिर (38) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक. दोपहर ढेड़ बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव साल बगान पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. मो साकीर की पत्नी और बच्चे शव से लिपट कर रोने लगे. सुरक्षा के लिहाज से आजादनगर पुलिस मौके पर मौजूद थी. कुछ लोगों ने पुलिस कि निष्क्रियता को लेकर आक्रोश भी दिखाया.
मो शाकिर के पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी (14) डिमना रोड आरवीएस अकादमी में पढ़ाई करती है. बेटा 12 वर्ष साल का है. शव पहुंचते ही बड़ी बेटी दौड़कर पहुंची और रोने लगी. फिर बेटा भी पहुंचा. शाम सात बजे साकची आम बगान मैदान में जनाजे की नमाज पढ़ने के बाद और साकची कब्रिस्तान में शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
तीन गोली मारी है मो शाकिर को, दो गोली फंसी थी
मो शाकिर काे अपराधियों ने तीन गोली मारी. एक गोली सीने के बीच में, दूसरी गोली सीने के दायीं तरफ और तीसरी गोली बायें हाथ के केहुनी ऊपर लगी. पोस्टमार्टम में दो गोली शाकिर के शरीर में फंसी हुई मिली. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आधे घंटे तक रेकी करने के बाद पहले बाइक रोकी और फिर गाली-गलौज करते हुए एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच मो. शाकिर को बचाने गये कमर इकबाल को एक गोली मारी और बाइक पर सवार होकर अपराधी फरार हो गये.
सवा 10 बजे घर जा रहे थे, घात लगाकर हमला
घायल कमर इकबाल ने पुलिस को बताया है कि साकची टैंक रोड पीएनबी बैंक के पास आइसा ट्रेडर्स जमाल एंड संस जर्दा दुकान है. 29 अप्रैल की रात दस बजे दुकान में हिसाब-किताब करने के बाद अपने चचेरे भाई मो शाकिर (सिगरेट कारोबारी) के साथ वह घर जाने के लिए बाइक से निकले. मो शाकिर बाइक चला रहे थे. शीतला मंदिर चौक के पास पूर्व घात लगाये तीन युवकों ने उनकी बाइक रोकी और गाली देते हुए मो शाकिर पर फायरिंग कर दी. मो शाकिर बाइक समेत गिर गये. बीच-बचाव करने को आगे बढ़े कमर इकबाल को भी गोली मारी और फिर रुपये का बैग लेकर होटल जीवा की तरफ अपराधी भाग निकले. घटना के बाद घरवालों को जानकारी दी और वह उन्हें अस्पताल ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें