Advertisement
जमशेदपुर : अटेंडर बजरंगी व उसके भांजे के खिलाफ शिकायत
जमशेदपुर : टाटा मेन अस्पताल में भर्ती केएन शर्मा के साथ मारपीट के मामले में उनकी पुत्री विमला शर्मा ने बिष्टुपुर थाना में अटेंडर बजरंगी और उसके भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया है कि अटेंडर बजरंगी ने केएन शर्मा को दो-तीन थप्पड़ मारा. प्रबंधन से शिकायत करने पर जान […]
जमशेदपुर : टाटा मेन अस्पताल में भर्ती केएन शर्मा के साथ मारपीट के मामले में उनकी पुत्री विमला शर्मा ने बिष्टुपुर थाना में अटेंडर बजरंगी और उसके भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया है कि अटेंडर बजरंगी ने केएन शर्मा को दो-तीन थप्पड़ मारा.
प्रबंधन से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की शिकायत के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने टीएमएच के सुरक्षा अधिकारी से जानकारी ली. पुलिस ने टीएमएच के जीएम को पत्र लिख कर अटेंडर का पहचान पत्र सही कराने और मरीज के साथ मारपीट की जांच करने को कहा है. शिकायत में विमला शर्मा ने बताया है कि 24 अप्रैल को उसने पिता केएन शर्मा की देखरेख के लिए बजरंगी को बतौर अटेंडर रखा था. जबकि रात में बजरंगी ने दूसरे मरीज का जिम्मा लेेकर केएन शर्मा के पास अपने भांजे को रख दिया.
रात को जब उसके पिता ने बजरंगी के भांजे को लघुशंका के लिए बाथरूम ले जाने की बात कही तो वहां आकर बजरंगी ने उन्हें दो-तीन थप्पड़ जड़ दिये. विमला ने बताया कि बजरंगी की शिकायत करने के बाद कोई उनके पिता की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. अस्पताल प्रबंधन भी सहयोग नहीं कर रहा है.
मरीज का बेड बदला. अटेंडर के खिलाफ शिकायत के बाद केएन शर्मा का बेड गुरुवार को बदलकर 36 नंबर से 28 नंबर कर दिया गया. विमला ने बताया कि पूर्व में बेड बदलने के लिए वार्ड इंचार्ज को कहा था लेकिन बेड खाली नहीं होने की बात कहकर केएन शर्मा को मेन वार्ड में नहीं लाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement