Advertisement
जमशेदपुर : अब 6.30 से 11.30 तक स्कूल
जमशेदपुर : गर्मी की छुट्टी होने तक निजी स्कूलों को सभी कक्षाएं दोपहर साढ़े 11.30 बजे से पहले खत्म कर देनी होगी. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. निर्देश […]
जमशेदपुर : गर्मी की छुट्टी होने तक निजी स्कूलों को सभी कक्षाएं दोपहर साढ़े 11.30 बजे से पहले खत्म कर देनी होगी. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिया है.
बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. निर्देश के अनुसार शहर के सभी निजी स्कूल सरकारी विद्यालयों की तरह सुबह 6.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक संचालित होंगे. इस आदेश को शुक्रवार से ही सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. सरकारी स्कूल पूर्व से ही सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित हो रहे है. निजी स्कूलों ने बताया कि संबंधित आदेश स्कूल के छुट्टी होने के बाद प्राप्त हुआ. ऐसे में शुक्रवार को स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे. सोमवार से सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे की समय-सारिणी के मुताबिक विद्यालयों का संचालन होगा.
छुट्टी के बाद स्कूलों में पहुंचा आदेश: शहर के लगभग सभी स्कूलों का समय सोमवार से परिवर्तित होगा. लोयोला स्कूल, कारमेल जूनियर, डीबीएमएस, विद्या भारती चिन्मया, एडीएल सनसाइन, एमएनपीएस की तरफ से बताया गया कि स्कूलों के समय में परिवर्तन आगामी 30 अप्रैल से लागू होगा. स्कूलों की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को अभिभावकों को तय प्रणाली के अनुसार सूचित कर दिया जायेगा.
तापमान गिरा, उमस बरकरार, धूप ने किया बेहाल
जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पारा एक बार फिर 41 डिग्री सेल्सियस से नीचे उतर कर 39.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में शहर के तापमान में 1.9 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. हालांकि दिन में उमस बरकरार रही. चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल-बेहाल रहा. शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता अधिकतम 90 फीसदी तथा न्यूनतम 33 फीसदी दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो मई तक आसमान में बादल रह सकते हैं. बारिश की संभावना बनी हुई है. गुरुवार शाम को तेज हवाओं ने लोगों को थोड़ी राहत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement