Advertisement
जमशेदपुर : देश भर के मजदूर नेता बनायेंगे रणनीति
जमशेदपुर : इंडियन मेटल फेडरेशन (आइएमएफ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक तीन मई को शहर में आयोजित हो रही है. कार्यक्रम का आयोजन टाटा वर्कर्स यूनियन कर रहा है. बैठक में देश भर से लोग हिस्सा लेंगे. मीटिंग में आगामी दिनों में मेटल इंडस्ट्रीज (एलॉय, स्टील, बेयरिंग) समेत अन्य कंपनियों के मजदूरों पर आने […]
जमशेदपुर : इंडियन मेटल फेडरेशन (आइएमएफ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक तीन मई को शहर में आयोजित हो रही है. कार्यक्रम का आयोजन टाटा वर्कर्स यूनियन कर रहा है. बैठक में देश भर से लोग हिस्सा लेंगे. मीटिंग में आगामी दिनों में मेटल इंडस्ट्रीज (एलॉय, स्टील, बेयरिंग) समेत अन्य कंपनियों के मजदूरों पर आने वाले संकट को देखते हुए रणनीति तैयार की जायेगी.
बिष्टुपुर एसएनटीआइ ऑडिटोरियम में सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक चलने वाली कार्यकारिणी बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है. कार्यकारिणी मीटिंग में देश भर से करीब 80 मजदूर नेता आयेंगे, इसमें शहर के 24 प्रतिनिधि शामिल होंगे. चमरिया गेस्ट हाऊस, बिष्टुपुर के दो होटल, टाटा स्टील और उनसे जुड़ी कंपनियों के गेस्ट हाऊस में प्रतिनिधियों के रहने का इंतजार किया जा रहा. प्रतिनिधियों के लिए सौ से अधिक वाहनों काे तैयार रखा गया है. डॉ जी संजीवा रेड्डी दो मई की सुबह दस बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे टाटा स्टील के विशेष विमान से सीधे सोनारी एयरपोर्ट आयेंगे. यहां से वह चमरिया गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे.
आइएमएफ को लेकर हुई मीटिंग : आइएमएफ की मीटिंग को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें वर्किंग प्रेसिडेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, आइएमएफ के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बीके डिंडा आदि मौजूद थे.
टीवी नरेंद्रन व डॉ रेड्डी करेंगे संबोधित
जमशेदपुर. मेटल फेडरेशन की मीटिंग में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मजदूर नेताओं को संबोधित करेंगे जबकि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी भी इसमें हिस्सा लेने वाले है. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में दो मई को आयोजित समारोह में माइकल जॉन अवार्ड से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी को नवाजा जायेगा. कार्यक्रम शाम तीन बजे से लेकर पांच बजे तक चलेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने ऑफिस बियरर के साथ मीटिंग कर आयोजित की तैयारी को आज अंतिम रूप दिया है.
एक को एटक निकालेगी संकल्प रैली
जमशेदपुर. मजदूरों के मौलिक अधिकारों को समाप्त करने की तैयारी सरकार कर रही है. साथ ही टुकड़ों में आजादी दिलाने का भरोसा वर्तमान व्यवस्था द्वारा देने की भी तैयारी चल रही है. इसके विरोध में एक मई मजदूर दिवस के दिन संकल्प रैली निकाली जायेगी. उक्त बातें साकची स्थित सीपीआइ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एटक के जिला अध्यक्ष कॉ सलीम व महामंत्री बीएन सिंह ने कहीं. टाटा स्टील में स्किल असेसमेंट के नाम पर की जा रही जांच को इन नेताओं ने गलत बताया. इस मौके अंबुज ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, एसएन सिंह, जयकांत सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, जय शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement