30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 92 वर्षीय मरीज ने बाथरूम ले चलने को कहा, तो अटेंडर ने की पिटाई

जमशेदपुर : टीएमएच में भर्ती टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर केएन शर्मा (92) ने मंगलवार रात को जब अटेंडर बजरंगी से बाथरूम लेकर चलने को कहा तो उसने मदद तो नहीं की, उल्टे उनकी पिटाई कर दी. इससे श्री शर्मा को बेड पर ही पेशाब हो गया. बजरंगी ने धमकी भी दी कि […]

जमशेदपुर : टीएमएच में भर्ती टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर केएन शर्मा (92) ने मंगलवार रात को जब अटेंडर बजरंगी से बाथरूम लेकर चलने को कहा तो उसने मदद तो नहीं की, उल्टे उनकी पिटाई कर दी. इससे श्री शर्मा को बेड पर ही पेशाब हो गया. बजरंगी ने धमकी भी दी कि अगर अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की, तो जान से मार देंगे. बुधवार सुबह जब उनकी बेटी विमला शर्मा को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने पहले बजरंगी को फटकार लगायी और उसके बाद टीएमएच प्रबंधन से लिखित शिकायत की.
केएन शर्मा 6-ए ब्लॉक के बेड नंबर 36 पर भर्ती हैं. घटना की जानकारी देते हुए विमला शर्मा ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण 20 अप्रैल को उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. उनकी देख-रेख के लिए बजरंगी नाम का एक अटेंडर भी रखा था. मंगलवार की रात को बजरंगी ने दूसरे मरीजों की देख-रेख की भी जिम्मेदारी ले ली और केएन शर्मा के पास उसने रख दिया. मंगलवार की रात करीब एक बजे केएन शर्मा ने बाथरूम जाने के लिए बजरंगी के भांजे को जगाया. तब तक बजरंगी भी आ गया. केएन शर्मा ने उससे बाथरूम लेकर चलने को कहा. इतना सुनते ही बजरंगी ने केएन शर्मा को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिये और बाथरूम भी लेकर नहीं गया. विमला शर्मा ने बिष्टुपुर थाने को भी मौखिक रूप से घटना की जानकारी दी है.
नहीं आया दूसरा अटेंडर : विमला ने बताया कि बजरंगी के खिलाफ शिकायत करने के बाद अब तक उनके पास कोई दूसरा अटेंडर काम करने को तैयार नहीं हो रहा है. बजरंगी ने सभी अटेंडरों को केएन शर्मा के पास काम करने से रोक रखा है. विमला ने देख-रेख के लिए कई लोगों से बात की. लेकिन सभी ने मना कर दिया.
ऑपरेशन के लिए हैं भर्ती
विमला शर्मा ने बताया कि केएन शर्मा घर में अकेले रहते हैं. काम करने के दौरान उनकी तबीयत खराब होने से वे गिर गये थे, जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. उनके सीने के पास घाव का आॅपरेशन होना है. गुरुवार को संभवत: डॉक्टर ऑपरेशन की तिथि बतायेंगे. विमला ने बताया कि उनके पिता टाटा स्टील के वेयर हाउस में पदाधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं और टाटा वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबर रह चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें