जमशेदपुर : हाता-तिरिंग मुख्य मार्ग पर कोवाली के हेसड़ा गांव स्थित आरके विलेज मॉल के शटर का ताला तोड़कर पांच युवकों ने फिल्मी अंदाज में नकद समेत 1.33 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. 24 अप्रैल की अहले सुबह 3.45 से 4.00 बजे के बीच की गयी चोरी की वारदात की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चारों युवक घटना को अंजाम देने सूमो से पहुंचे थे, जिसमें चोरी के बाद सामान भरकर सभी वहां से फरार हो गये. जब चोरों ने घटना को अंजाम दिया,
उस समय मॉल के बेसमेंट में कुछ स्टाफ और एक सिक्यूरिटी गार्ड सो रहा था, लेकिन किसी को भी चोरों की भनक नहीं लगी. इस संबंध में कोवाली थाना में मॉल के मैनेजर रामाकांत सिंह के बयान पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मॉल बागबेड़ा शितला मंदिर के पास रहनेवाले रवींद्र कुमार सिंह का है.
वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.घटना को लेकर पुलिस ने मॉल में तैनात गार्ड और कारीगर से पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.