19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में करीब तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया

जमशेदपुर : कोल्हान में करीब तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जायेगा. इसके लिए शहर की कई कंपनियाें में विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. कुछ कंपनियां लक्ष्य के अनुरूप काम आगे बढ़ा रही हैं. टाटा पावर का भी नया प्लांट बनेगा टाटा पावर का भी विस्तार कर इसमें 120 […]

जमशेदपुर : कोल्हान में करीब तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जायेगा. इसके लिए शहर की कई कंपनियाें में विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. कुछ कंपनियां लक्ष्य के अनुरूप काम आगे बढ़ा रही हैं.

टाटा पावर का भी नया प्लांट बनेगा
टाटा पावर का भी विस्तार कर इसमें 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाना है. इसके तहत नया प्लांट बनाया जायेगा.
तार कंपनी व जेम्को का भी हो रहा है विस्तार
तार कंपनी और जेम्को कंपनी का भी विस्तार होगा. जेम्को से वायरिंग (कंस्ट्रक्शन में लगने वाला सेंट्रिंग तार) वायर व इंडस्ट्रियल कील का भी उत्पादन होगा. बाजार की डिमांड को देखते हुए जेम्को अब रॉड को आपस में बांधकर रखने वाले लोहे के तार व इंडस्ट्रियल कील का उत्पादन करेगी.
रामकृष्ण फोर्जिंग
800 करोड़ का निवेश
सरायकेला-खरसावां स्थित दुगनी में करीब 800 करोड़ का निवेश रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी का उत्पादन अभी दो लाख टन है, जिसको अगले दो सालों में चार लाख टन तक किया जाना है.
टाटा स्टील में होगा 1200 करोड़ का निवेश
टाटा स्टील अपने प्लांट की क्षमता 15 मिलियन टन तक करना चाहती है. फिलहाल 11 मिलियन टन तक के विस्तार का काम चल रहा है. इसको बढ़ाकर 15 मिलियन टन तक किया जाना है. इस पर 1200 करोड़ रुपये तक के निवेश किये जायेंगे. टिस्को ग्रोथ शॉप में भी नये प्लांट लगेगा : गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में भी नया प्लांट लगाया जायेगा. इसके विस्तार को लेकर अध्ययन किया जा रहा है. आने वाले कुछ वर्षों में वहां भी निवेश होगा. यह टाटा स्टील के विस्तार कार्यक्रम के साथ ही होगा.
नुवोको सीमेंट : 500 करोड़ का निवेश
जोजोबेड़ा का नुवोको सीमेंट प्लांट (पहले लाफार्ज सीमेंट) के विस्तार पर करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश होना है. कंपनी अपने बिजली के इस्तेमाल के लायक का कैप्टिव पावर प्लांट लगाने जा रही है. जोजोबेड़ा प्लांट में जो पावर प्लांट होगा, वह 30 मेगावाट का होगा. नुवोको यह प्रोजेक्ट दो -तीन साल में लगायेगी. कंपनी की वर्तमान में उत्पादन क्षमता 4.6 मिलियन टन सालाना है, इसका दो से तीन साल में छह मिलियन टन तक किया जाना है. कंपनी में हीट रिकवरी प्लांट भी लगाया जायेगा. जोजोबेड़ा प्लांट में चार लोडिंग स्टेशन को बढ़ाकर छह लोडिंग स्टेशन बनेगा.
सिगमा एचटीएस एलएलपी का भी हो रहा विस्तार. टिमकेन कंपनी की एंसीलियरी कंपनी सिगमा एचटीएस एलएलपी भी सौ करोड़ का निवेश कर रही है. इसमें उत्पादन आंशिक तौर पर शुरू हो चुका है, लेकिन इसको आगे और बढ़ाया जाना है.
क्योसेरा सीटीसी
300 करोड़ का निवेश
जापानी कंपनी क्योसेरा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने संयुक्त उपक्रम क्योसेरा सीटीसी प्रिसिसन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. क्योसेरा के चेयरमैन गोरो यामागुची और प्रेसिडेंट हिदियो तानिमोटो ने प्लांट का दौरा कर इसके विस्तार को मंजूरी दे दी है. रमेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम लगातार काम कर रही है. 300 करोड़ का निवेश तीन सालों में किया जायेगा.
टाटा मोटर्स जमशेदपुर में करेगी विस्तार
वर्ल्ड ट्रक बदल रहा है, डिमांड के अनुरूप तैयार होगा माल
टाटा मोटर्स अपने वर्ल्ड ट्रक में भी बदलाव कर रहा है. डिमांड के अनुरूप ही माल को तैयार किया जा रहा है ताकि डिमांड नहीं होने पर अगर गाड़ियां बना दी गयी तो उसकी बिक्री मुश्किल होगी. इस कारण वर्ल्ड की जरूरतों के हिसाब से इसमें भी बदलाव हो रहा है और प्लांट को और अत्याधुनिक बनाया जा रहा है.
कंपनी के आसपास ही बनाना चाहती है वेंडर्स पार्क
टाटा मोटर्स कंपनी अपने आसपास ही वेंडर्स पार्क बना चाहती है. यहां कंपनी से जुड़ी एंसीलियरी कंपनियों का प्लांट स्थापित किया जायेगा. हालांकि, यह प्रस्ताव दस साल पुराना है, लेकिन अभी कंपनी ने इस फाइल को लेकर मूवमेंट तेज किया है.
झारखंड सरकार के पास भेजा प्रस्ताव
वाहनों की डिमांड बढ़ी, उत्पादन भी बढ़ा. कंपनी के मैनुफैक्चरिंग हेड एबी लाल ने बताया कि देश में गाड़ियों की जरूरत बढ़ रही है. इस कारण हम उत्पादन बढ़ा रहे हैं. विस्तार की सभी संभावनाओं को हम लोग तलाश रहे है.
एबी लाल, मैनुफैक्चरिंग हेड , टाटा मोटर्स
इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए तैयार होगा नया प्लांट
टाटा मोटर्स में एक नया प्लांट तैयार किया जा रहा है. जिसमें इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार होगा. 2020 तक सुप्रीम कोर्ट के डेडलाइन के तहत बीएस 6 गाड़ियों का उत्पादन होना है.
रोजाना 500 से 600 गाड़ियां बनाने का लक्ष्य
टाटा मोटर्स अपने जमशेदपुर प्लांट में 2020 तक 600 गाड़ियां प्रतिदिन उत्पादन करना चाहती है. अभी 450 गाड़ियां बन रही हैं. वित्तीय वर्ष 2018-19 में एक लाख 30 हजार वाहन बनाने पर कंपनी का जोर है, जो अभी 95 हजार के करीब है.
सेना के लिए अलग से एसेंबली लाइन तैयार
कंपनी को सेना का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके लिए अलग से एसेंबली लाइन लगाने पर काम शुरू है. सेना के भी बड़ा ऑर्डर कंपनी को मिला है, जिसको समय पर पूरा करने के लिए अलग से एसेंबली लाइन का विस्तार पर भी काम चल रहा है.
टेल्कॉन में लगेगा ट्रक चेंबर बनाने का प्लांट
टेल्कॉन (अभी टाटा हिताची) का जमशेदपुर प्लांट खड़गपुर ट्रांसफर हो रहा है. इस वजह से इसकी जमीन टाटा मोटर्स को वापस मिलने वाली है. इस प्लांट की जमीन पर ट्रक का चेंबर बनाया जायेगा. इसके लिए प्लांट तैयार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें