रांची : लोकप्रिय गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा प्रभात खबर के कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड आएंगी. पूर्णिमा श्रेष्ठा प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए चार मई से छह मई तक कोल्हान क्षेत्र के अलग-अलग समारोह में रहेंगी. चार मई को वे जमशेदपुर में, पांच मई को घाटशिला में और छह मई को चाईबासा में इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.
कौन हैं पूर्णिमाश्रेष्ठा?
पूर्णिमा श्रेष्ठा जानी-मानी गोरखा पार्श्वगायिका हैं. उन्होंने नेपाली, हिंदी व मराठी भाषाओं में गायन किया है. उन्हें सुषमा श्रेष्ठा के नाम से भी जाना जाता है. पूर्णिमा श्रेष्ठाने बाल गायिका के रूप में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पीकी 1971 में बनी फिल्म अंदाज से अपने गायन कैरियर की शुरुआत की. उन्होंने शंकर जयकिशन के निर्देशन में मोहम्मद रफी, सुमन कल्याणपुर और प्रतिभा के साथ – है न बोलो, बोलो गाना गाया था. उन्होंने नेपाली फिल्मों के लिए भी गाया है, जिनमें 1980 में आयी फिल्म सिंदूर में उनका गाना विशेष रूप से लोकप्रिय है.
प्रसिद्ध गायिका #पूर्णिमाश्रेष्ठा प्रभात खबर के कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड आएंगी, खुद सुनें उनकी अपील : pic.twitter.com/Y72kOL7TdX
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 26, 2018