Advertisement
जमशेदपुर : एक-एक बेंच पर चार-चार परीक्षार्थी, नहीं चल रहे पंखे
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में भारी अव्यवस्था के बीच मंगलवार को स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हुईं. दूसरी पाली में विवि के अलग-अलग कुल 18 केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू हुईं. इसमें कई जगह एक-एक बेंच पर चार-चार परीक्षार्थी बैठाये गये वहीं कई केंद्रों पर भारी गर्मी के बीच पंखें नहीं चले. परीक्षा देने वाले […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में भारी अव्यवस्था के बीच मंगलवार को स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हुईं. दूसरी पाली में विवि के अलग-अलग कुल 18 केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू हुईं. इसमें कई जगह एक-एक बेंच पर चार-चार परीक्षार्थी बैठाये गये वहीं कई केंद्रों पर भारी गर्मी के बीच पंखें नहीं चले.
परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. परीक्षा में करीब 14600 छात्र शामिल रहे हैं. परीक्षा में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराने के सवाल पर परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने कहा कि इस संबंध में केंद्राधीक्षकों को पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं. एक बार फिर इस बारे में विवि की ओर गाइड लाइन जारी की जा रहा है. मंगलवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज व ग्रेजुएट कॉलेज के कमरों में भारी गर्मी में परीक्षार्थियों को एग्जाम देना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement