Advertisement
जमशेदपुर : सार्वजनिक जमीन पर बनायी झोपड़ी, पांच घंटे तक हंगामा
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के सामने सार्वजनिक जमीन से दो अतिक्रमित झोपड़ी हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन को मंगलवार को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. पांच घंटे तक पुलिस और प्रशासन के सामने हंगामा के बाद अंतत: अतिक्रमण हटाया जा सका. इस दौरान खाली हुई जमीन पर गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के सामने सार्वजनिक जमीन से दो अतिक्रमित झोपड़ी हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन को मंगलवार को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. पांच घंटे तक पुलिस और प्रशासन के सामने हंगामा के बाद अंतत: अतिक्रमण हटाया जा सका. इस दौरान खाली हुई जमीन पर गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने मिट्टी गिरायी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस दौरान दो पक्ष के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. उक्त स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
आरोप-प्रत्यारोप के बीच होता रहा हंगामा
रामदास भट्ठा गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने शिकायत की थी कि सार्वजनिक जमीन को घेर कर बिंदा सिंह और बासुदेव यादव ने मकान बना लिया है. गुरुद्वारा कमेटी के लोगों का कहना था कि गुरुद्वारा के सामने की जमीन खाली होने की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों में इसका इस्तेमाल हो पाता था.
मंगलवार को दिन के एक बजे जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर ज्योति पांडेय और बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास के नेतृत्व टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों और उक्त मकान में रहने वालों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया.
सूचना पाकर गुरमुख सिंह मुखे गुरुद्वारा कमेटी की ओर से पहुंचे, वहीं कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र कुमार अतिक्रमित जमीन पर झोपड़ी बनाने वालों के पक्ष से पहुंचे. दोनों पक्ष के आमने-सामने होने पर हंगामा होने लगा. दोनों ओर से हाथापाई की नौबत आ गयी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका. शाम करीब छह बजे स्थिति साफ होने पर अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि इसके बाद भी तनाव की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement