Advertisement
िडमना रोड : दो दुकानों से चार लाख की चोरी
जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर चार में दो दुकानों का ताला काट कर चोर बीती रात नकदी समेत चार लाख रुपये का सामान ले उड़े. चोर दोनों दुकानों के पीछे से शटर का ताला काटकर भीतर घुसे थे. बैट्री और किताब की दुकान में चोरी को अंजाम देने के बाद चोर यहां लगे […]
जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर चार में दो दुकानों का ताला काट कर चोर बीती रात नकदी समेत चार लाख रुपये का सामान ले उड़े. चोर दोनों दुकानों के पीछे से शटर का ताला काटकर भीतर घुसे थे. बैट्री और किताब की दुकान में चोरी को अंजाम देने के बाद चोर यहां लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी खोलकर ले गये.
उलीडीह पुलिस ने छानबीन के क्रम में एक लाल रंग का बैग, ताला काटने वाला कटर, गैंता और पेचकश बरामद किया है. बैग में कटर खरीदने का वारंटी कार्ड भी था, जिसमें 19 अप्रैल की तिथि अंकित है. कार्ड में दुकान की मुहर नहीं होने से उसका पता नहीं चल सका.
बैट्री दुकान से 2.50 लाख व किताब दुकान से 1.50 लाख का सामान ले गये चोर
टाटा ग्रीन बैट्री के संचालक आदित्यपुर निवासी निरंजन सिंह ने बताया कि सुबह दस बजे उन्हें चोरी का पता किताब दुकानदार अरविंद कुमार से चला. चोर काउंटर तोड़कर दराज में रखे नकद 92 हजार, एक लैपटॉप, ट्रक में लगने वाली 20 बैट्री तथा सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर आदि ले गये है. कुल 2.50 लाख रुपये का सामान चोरी होने की बात निरंजन सिंह ने बतायी है.
चोरों ने दुकान में लगे कैमरे का तार नोंच दिया है. वहीं चोरों ने यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स पुस्तक दुकान से नकद 25 रुपये समेत डीवीआर की चोरी कर ली है.
पूजा करने गये मंदिर, घर से 1.30 लाख की चोरी
जमशेदपुर. कदमा के रामजनमनगर के रहने वाले एन मुकेश नायडू के घर से अज्ञात चारों ने 1.30 लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. घटना के वक्त मुकेश पूजा करने के लिए उलियान स्थित मंदिर गये थे. घटना के संबंध में मुकेश ने कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार मुकेश छोले-भटूरे बेचते हैं. रविवार सुबह करीब 11 बजे वह घर में ताला बंद कर पूजा करने गये थे. दोपहर करीब दो बजे जब वह पूजा कर लौटे, तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा था.
जब वह कमरे के भीतर गये, तो देखा कि उनकी अलमारी में रखे 1.30 लाख रुपये गायब हैं. उसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं कदमा पुलिस का कहना है कि मुकेश के घर के किसी भी ताला को न तो तोड़ा गया है और न ही काटा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement