Advertisement
गैर कंपनी इलाके में रहने वाली चार लाख आबादी रात भर रही परेशान
जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल की एक इकाई में उत्पादन ठप होने से बुधवार शाम 7.20 बजे से लेकर गुरुवार सुबह सवा नौ बजे तक 14 घंटे गैरकंपनी इलाकों में बिजली संकट बना रहा. कम सप्लाई के कारण शेडिंग कर विभिन्न इलाकों में दो से चार घंटे के अंतराल पर बिजली दी जा रही थी. मानगो […]
जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल की एक इकाई में उत्पादन ठप होने से बुधवार शाम 7.20 बजे से लेकर गुरुवार सुबह सवा नौ बजे तक 14 घंटे गैरकंपनी इलाकों में बिजली संकट बना रहा.
कम सप्लाई के कारण शेडिंग कर विभिन्न इलाकों में दो से चार घंटे के अंतराल पर बिजली दी जा रही थी. मानगो सब स्टेशन, कुंवर बस्ती अौर काली मंदिर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में रात को घंटों बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने के कारण चार लाख की आबादी रात भर मच्छर से परेशान रही. मानगो के कई इलाकों में सुबह जलापूर्ति ठप रही.
वहीं छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर, मनीफीट, भुइयांडीह, सरजामदा, करनडीह, सोपोडेरा, बामनगोड़ा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, जुगसलाई, बागबेड़ा में शेडिंग कर बिजली की सप्लाई की गयी. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) ने चांडिल ग्रिड से जुड़े मानगो अौर गोलमुरी ग्रिड को नियंत्रित रूप से बिजली लेने का आदेश दिया था. सुबह नौ बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement