Advertisement
12 करोड़ पांच घंटे में खत्म
जमशेदपुर : एटीएम में कैश की दिक्कत बरकरार है. शहरों के करीब 200 एटीएम में सुबह 10 बजे के बाद 12 करोड़ रुपये डाले गये, लेकिन चार से पांच घंटे में ही पैसे निकाल लिये गये. देर शाम तक गिने-चुने एटीएम में ही पैसे बचे थे. शाम के समय स्थिति कुछ सामान्य होने के बावजूद […]
जमशेदपुर : एटीएम में कैश की दिक्कत बरकरार है. शहरों के करीब 200 एटीएम में सुबह 10 बजे के बाद 12 करोड़ रुपये डाले गये, लेकिन चार से पांच घंटे में ही पैसे निकाल लिये गये. देर शाम तक गिने-चुने एटीएम में ही पैसे बचे थे. शाम के समय स्थिति कुछ सामान्य होने के बावजूद कई एटीएम में लोग कतार में खड़े थे.
शहर में स्टेट बैंक के 125 एटीएम है. जिनमें करीब नौ करोड़ रुपये कैश डाले गये हैं. एसबीआइ के एटीएम की क्षमता 18 करोड़ की है, लेकिन सामान तौर पर नोटों का वितरण किया गया. इसके आधार पर सभी एटीएम का संचालन हो रहा है.
हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक के दो एटीएम में बीती रात यानी मंगलवार की रात नौ बजे करीब 56 लाख रुपये डाले गये थे, लेकिन सुबह नौ बजे तक उसमें 8 लाख रुपये ही शेष थे. एक रात में ही दो एटीएम में 48 लाख रुपये की निकासी की गयी.
कैश संकट से जूझ रहा खुदरा बाजार
जमशेदपुर. एटीएम से पैसे नहीं मिलने से हर कोई परेशान है. यहां तक की शादियों में भी लोगों को परेशानी हो रही है. छोटे दुकानदार और खुदरा व्यापारी भी परेशान है. हर कोई एटीएम के नो-कैश से प्रभावित है. हालात यह है कि उधार पर लोगों को दुकानदार इस आस में सामान दे रहे हैं कि एटीएम में कैश आने पर पैसे मिल जायेंगे, लेकिन महाजन को रुपये देने की चिंता में वह भी फंसे हुए है.
सब्जी वाले
हाट बाजार में सब्जी कारोबार कैश में ही चलता है. कैश नहीं होने के कारण सब्जी कारोबार भी प्रभावित हो रहा है जो लोग दो सौ रुपये की सब्जी लेते थे आज सौ की भी नहीं ले रहे. कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार अधिक परेशान है.
चाय-नाश्ता वाले
चाय और नाश्ता वाले दुकानदारों के सामने भी मुसीबत है. उन्हें लोग सिक्के दे रहे हैं जबकि बैंक सिक्का नहीं ले रहा. नकद नहीं होने के कारण उधार में चाय और नाश्ता तो दुकानदार करा दे रहे हैं लेकिन अगर पैसे नहीं आये तो कारोबार कैसे चलेगा, यह बड़ी चिंता है.
ओल्ड बुक स्टोर वाले
साकची पुराना कोर्ट के पास ओल्ड बुक स्टोर है जहां पुरानी किताबों की बिक्री होती है. यहां खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. कैश के अभाव में लोग किताब की खरीद नहीं कर पा रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement