Advertisement
बेटी की शादी के लिए मां गयी अमेरिका, घर में चोरी
जमशेदपुर : कीताडीह आसाराम बिल्डिंग के पास रहने वाली त्रिलोचन कौर के घर बीती रात में चोरों ने ग्रिल काटकर चोरी को अंजाम दिया है. त्रिलोचन कौर अपनी बेटी दिलराज कौर की शादी के लिए 26 मार्च को अमेरिका गयी है. गुरुवार को पड़ोसी अमरजीत सिंह उर्फ अंबा ने गेट में लगा ताला दीवार पर […]
जमशेदपुर : कीताडीह आसाराम बिल्डिंग के पास रहने वाली त्रिलोचन कौर के घर बीती रात में चोरों ने ग्रिल काटकर चोरी को अंजाम दिया है. त्रिलोचन कौर अपनी बेटी दिलराज कौर की शादी के लिए 26 मार्च को अमेरिका गयी है. गुरुवार को पड़ोसी अमरजीत सिंह उर्फ अंबा ने गेट में लगा ताला दीवार पर पड़ा देखा. शक होने पर मेनगेट का दरवाजा खोला देखा तो पाया कि ग्रिल के नीचे का हिस्सा कटा हुआ है.
ग्रिल खुली थी और कमरे का सामान बिखरा देख उन्होंने महिला के भाई जुगसलाई निवासी स्वर्ण सिंह को सूचना दी. त्रिलोचन कौर घर की देखभाल का जिम्मा पड़ोस में किराये पर रहने वाले सुशील कुमार को सौंपकर गयी थी. सुशील कुछ दिन बाद अपने भाई का इलाज करने धनबाद चला गया. उसने मकान की चाबी अपने मकान मालिक को दे दी थी. पुलिस ने आकर घर की जांच के बाद ग्रिल की मरम्मत कराकर ताला बंद करा दिया है. घर का सामान समेटने के दौरान पड़ोसियों को एक मोबाइल फोन मिला है. मोबाइल फोन किसका है, इसके बारे मे पता लगाया जा रहा है. अनुमानत: दो लाख से अधिक की चोरी हुई है.
दीवार फांदकर घुसे और ग्रिल काट चोरी की
पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि चोर दीवार फांदकर भीतर घुसे और ग्रिल में लगे बाहरी ताले को काट दिया. भीतर लगा ताला नहीं टूटने पर चोरों ने ग्रिल के नीचे का भाग काट दिया. जो स्थान ग्रिल के नीचे मिला है उससे होकर 12 से 15 वर्ष का बच्चा ही भीतर घुस सकता है. भीतर जाने के बाद ग्रिल में भीतर से लगा ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे. पहले कमरा में रखा बॉक्स पलंग, लकड़ी का अलमारी और पेटी को चोरों ने खंगाला. इसके बाद रसोई घर से सटे दूसरे कमरे मेें रखे गोदरेज और लकड़ी का अलमारी समेत अटैची व अन्य दराज को खंगाल डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement