Advertisement
जुगसलाई हाट से हटा अतिक्रमण
जमशेदपुर : जुगसलाई हाट बाजार से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की ओर चलाये गये अभियान में सात दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाये गये चबूतरा अौर दो दुकानों में सामने बढ़ाकर बनायी गयी सीढ़ी को पोकलेन की मदद से तोड़ दिया गया. अभियान सुबह 11.30 बजे से दोपहर […]
जमशेदपुर : जुगसलाई हाट बाजार से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की ओर चलाये गये अभियान में सात दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाये गये चबूतरा अौर दो दुकानों में सामने बढ़ाकर बनायी गयी सीढ़ी को पोकलेन की मदद से तोड़ दिया गया.
अभियान सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलाया गया. अभियान में 18 दुकानों का बढ़ाये गये छप्पर को काटकर हटा दिया गया. मोहन सेठ के दुकान का चबूतरा तोड़ने का दीपक भालोटिया, मोहन सेठ व अन्य दुकानदारों ने विरोध किया. बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने नियम का हवाला देकर अतिक्रमण तोड़ने की बात कही. तीन दुकानदारों ने स्वयं छप्पर को काटकर हटा लिया. समिति के सचिव ने दुकानदारों की किसी दलील को नहीं माना और हाट से सभी अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी. अभियान में यह बात भी सामने आयी कि बाजार में बड़े दुकानों का सामान उतारा जाता है और सब्जी विक्रेता यहीं नहीं बैठते है.
बाजार की जमीन की गयी समतल : अभियान के दौरान हाट बाजार में कई जगह बारिश का पानी जमा होने की बात दुकानदारों ने बतायी. सचिव संजय कच्छप ने तत्काल पोकलेन से बाजार की जमीन को समतल करवाया.
दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी प्राथमिकी
जुगसलाई हाट बाजार में अब अतिक्रमण हुआ तो अतिक्रमण करने वाले के साथ ठेकेदार पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने ठेकेदार को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी है. हाट बाजार के बीच बनी पानी टंकी अौर नीचे बनाये गये कमरे में अड्डेबाजी की जा रही है. उसे रोकने का अनुरोध लोग पुलिस व समिति से करते रहे है.
बिना अनुमति बना टीओपी-शौचालय, लगाया होर्डिंग : अभियान के दौरान यह बात सामने आयी कि जुगसलाई हाट में बिना बाजार समिति की अनुमति के पुलिस टीओपी और शौचालय का निर्माण करा लिया गया है. बाजार समिति की जमीन पर जुगसलाई नगरपालिका की ओर से बिना किसी अनुमति के बड़ा होर्डिंग लगा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement