आदित्यपुर: आदित्यपुर बस्ती में रोड नं इ से लेकर एच तक के निवासी विगत 15 दिनों से 500 आबादी पानी के लिए तरस रहे हैं. बस्तीवासियों ने बताया कि पेयजल व स्वच्छता विभाग की पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है. रोड नं ए स्थित पाइप लाइन के वाल्व में कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़ करने से उनके क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. सुबह के समय पानी खुलने पर कोई वाल्व बंद कर देता है.
आसपास से लाना पड़ रहा है पानी
बस्ती के लोगों को आसपास में स्थित चापाकल व दूसरे रोड से पानी लाना पड़ रहा है. इसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
महिलाओं ने जेइ को सौंपा ज्ञापन
पानी की समस्या से त्रस्त बस्ती का एक दर्जन महिलाएं सोमवार को कड़ी धूप में विभाग के जेइ लोपो देवगम से मिली और उन्हें समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा. महिलाओं का नेतृत्व कर रहीं जेवीएम नेत्री डिम्पल लमाय ने कहा कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के कार्यालय के समक्ष महिलाएं सब काम छोड़कर धरना पर बैठेंगी.
वाल्व की समस्या दूर होगी : जेइ
विभाग के जेइ श्री देवगम ने बस्तीवासियों को आश्वासन दिया कि ऐसे उपाय किये जायेंगे कि वाल्व से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके और जलापूर्ति सामान्य रूप से हो सके. क्षेत्र में प्रतिदिन रात डेढ़ बजे से सुबह छह बजे तक जलापूर्ति की जाती है. यहां की डीप बोरिंग से भी सुबह-शाम एक-एक घंटा जलापूर्ति की जाती है. पाइप की व्यवस्था नहीं होने से इसका कनेक्शन अन्य रोड में नहीं किया जा सका.
डीप बोरिंग का भी नहीं मिल रहा है लाभ
बस्तीवासियों के अनुसार दुर्गा मंदिर में विधायक निधि से करवायी गयी डीप बोरिंग का लाभ उक्त रोड के निवासियों को नहीं मिल रहा है, क्योंकि डीप बोरिंग से जलापूर्ति सिर्फ एच व आइ रोड में होती है.