मानगो गुरुद्वारा कमेटी में देनदार माना, प्रधान की उम्मीदवारी पर संकट
Advertisement
सीजीपीसी ने रद्द की मुखे की सदस्यता
मानगो गुरुद्वारा कमेटी में देनदार माना, प्रधान की उम्मीदवारी पर संकट जमशेदपुर : सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने मानगो गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान सह सीजीपीसी प्रधान के उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे को देनदार बताते हुए उनकी सीजीपीसी से सदस्यता रद्द कर दी है. इंदरजीत सिंह ने मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान […]
जमशेदपुर : सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने मानगो गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान सह सीजीपीसी प्रधान के उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे को देनदार बताते हुए उनकी सीजीपीसी से सदस्यता रद्द कर दी है. इंदरजीत सिंह ने मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को उनके द्वारा भेजी गयी लिस्ट में सुधार कर (मुखे का नाम हटाकर) फिर से सूची भेजने काे कहा है. मुखे को भी सदस्यता रद्द करने की जानकारी दे दी गयी है. सदस्यता रद्द होने के बाद गुरमुख सिंह मुखे की सीजीपीसी प्रधान की उम्मीदवारी भी खत्म हो जायेगी. मानगो गुरुद्वारा कमिटी से सदस्यों की लिस्ट मांगी गयी है. लिस्ट आने के बाद शनिवार को अाम सभा में शामिल होने वालों की अंतिम सूची बनाकर एसडीओ को सौंपी जायेगी. यह जानकारी कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने शुक्रवार को दी है.
उधर, मुखे को सीजीपीसी द्वारा देनदार बताकर सदस्यता रद्द करने के विरोध में शुक्रवार शाम मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक में भगवान सिंह ने मुखे के देनदार होने से इंकार किया और संगत को बताया है कि मुखे के दो कार्यकाल का ऑडिट हो चुका है,
उसे देखा जा सकता है. अगर इसके बाद भी किसी को संदेह है तो पांच सदस्यीय कमेटी फिर से उसकी जांच कर सकती है. उन्होंने कहा कि सीजीपीसी एक साजिश के तहत मुखे को चुनाव लड़ने से बाहर कराना चाहती है. किसी तरह का देनदार नहीं होने के कारण गुरमुख सिंह मुखे का नाम सीजीपीसी के पास भेजा गया है. वह उम्मीदवार बरकरार रहेंगे. इसकी जानकारी मानगो कमेटी द्वारा भी एसडीओ को दी जायेगी. बैठक में त्रिलोक सिंह, चरणजीत सिंह, जसवंत सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलविंदर सिंह उर्फ पन्नू, बलजीत सिंह, सरदूल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
मानगो कमेटी को नयी सूची भेजने काे कहा, कमेटी ने कहा-मुखे देनदार नहीं
हाई स्कूल का हिसाब बिना आॅडिट सौंपा : सीजीपीसी
सीजीपीसी ने मानगो गुरुद्वारा के प्रधान को भेजे पत्र में कहा है कि गुरमुख सिंह ने वर्ष 2012-17 तक हाई स्कूल का हिसाब बिना ऑडिट कराये गुरुद्वारा कमेटी को सौंपा है. स्कूल सचिव ने आय-व्यय में हस्ताक्षर नहीं किया है. पत्र में कहा गया कि भगवान सिंह से सीजीपीसी ने 28 फरवरी और 3 मार्च को ऑडिट रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन प्रधान भगवान सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही 2012-17 का ऑडिट जमा कराया. सीजीपीसी ने अपने स्तर से जांच किया तो पता चला कि मुखे ने हाई स्कूल का हिसाब बिना ऑडिट कराये ही प्रधान भगवान सिंह को सौंपा है, जिसमें मुखे देनदार हैं. ऐसे में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संविधान की धारा 7 के गुरमुख सिंह सीजीपीसी का सदस्य नहीं बन सकते हैं.
गुरुनानक स्कूल का सीए से ऑडिट कराकर प्रधान को रिपोर्ट सौंप दी गयी है. उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान को कुर्सी से मोह हो गया है. वह चाहते हैं कि कुर्सी उनके किसी चहेते को मिले, जिससे उनके कार्यकाल की बातें उजागर न हो सके.
गुरमुख सिंह मुखे, चेयरमैन, मानगो गुरुद्वारा कमेटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement