जमशेदपुर : जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले जूनियर कक्षा के बच्चों के लिए छोटे डेस्क-बेंच की खरीदारी की जायेगी. इस मद में विभाग से जिले को करीब तीन करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. विभाग ने पहले इन बच्चों के लिए गोलाकार डेस्क-बेंच की खरीदारी की थी. उसपर बैठकर बच्चों को पढ़ने में व्यावहारिक परेशानी होने लगी.
बच्चे एक दिशा में बैठकर नहीं पढ़ पा रहे थे. इसके बाद इन कम ऊंचाई वाले डेस्क-बेंच की खरीदारी का निर्णय लिया गया. इस मद में राशि आवंटित की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने तय किया है कि स्कूलों को संबंधित राशि विलय की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जारी की जायेगी. विभाग ने विलय को अंतिम रूप देने के लिए स्कूलों की सूची अंतिम रूप से तैयार कर ली है. कुल 399 स्कूलों का विलय होना है. स्कूलों के विलय से संबंधित फाइल अंतिम अनुमोदन के लिए आरडीडीइ के पास भेज दी गयी है. शनिवार को फाइल पर अनुमोदन प्राप्त हो जायेगा. डेस्क-बेंच के लिए विभाग से आवंटित राशि को तत्काल स्कूलों को दिया जाना था.
स्कूल विलय से संबंधित निर्देश आ जाने की वजह से स्कूलों को राशि नहीं दी गयी. इस संबंध में डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि विलय के लिए स्कूलों की सूची तय कर ली गयी है और 20 अप्रैल तक इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद सभी स्कूलों से उनके यहां पहली व दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी जायेगी. इसके आधार पर स्कूलों को लो हाइट के डेस्क-बेंच की खरीदारी के लिए राशि आवंटित कर दी जायेगी.