29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

401 की जगह 399 स्कूलों का ही होगा विलय

जमशेदपुर : जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले जूनियर कक्षा के बच्चों के लिए छोटे डेस्क-बेंच की खरीदारी की जायेगी. इस मद में विभाग से जिले को करीब तीन करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. विभाग ने पहले इन बच्चों के लिए गोलाकार डेस्क-बेंच की खरीदारी की थी. उसपर बैठकर बच्चों को […]

जमशेदपुर : जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले जूनियर कक्षा के बच्चों के लिए छोटे डेस्क-बेंच की खरीदारी की जायेगी. इस मद में विभाग से जिले को करीब तीन करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. विभाग ने पहले इन बच्चों के लिए गोलाकार डेस्क-बेंच की खरीदारी की थी. उसपर बैठकर बच्चों को पढ़ने में व्यावहारिक परेशानी होने लगी.

बच्चे एक दिशा में बैठकर नहीं पढ़ पा रहे थे. इसके बाद इन कम ऊंचाई वाले डेस्क-बेंच की खरीदारी का निर्णय लिया गया. इस मद में राशि आवंटित की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने तय किया है कि स्कूलों को संबंधित राशि विलय की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जारी की जायेगी. विभाग ने विलय को अंतिम रूप देने के लिए स्कूलों की सूची अंतिम रूप से तैयार कर ली है. कुल 399 स्कूलों का विलय होना है. स्कूलों के विलय से संबंधित फाइल अंतिम अनुमोदन के लिए आरडीडीइ के पास भेज दी गयी है. शनिवार को फाइल पर अनुमोदन प्राप्त हो जायेगा. डेस्क-बेंच के लिए विभाग से आवंटित राशि को तत्काल स्कूलों को दिया जाना था.

स्कूल विलय से संबंधित निर्देश आ जाने की वजह से स्कूलों को राशि नहीं दी गयी. इस संबंध में डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि विलय के लिए स्कूलों की सूची तय कर ली गयी है और 20 अप्रैल तक इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद सभी स्कूलों से उनके यहां पहली व दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी जायेगी. इसके आधार पर स्कूलों को लो हाइट के डेस्क-बेंच की खरीदारी के लिए राशि आवंटित कर दी जायेगी.

डीइओ ने बीइइओ के साथ की बैठक
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के विलय को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीइओ ने सभी बीइइओ से विलय के लिए चिह्नित किये स्कूलों के बारे में पूछा. सभी बीईईओ ने कहा कि अभी वह 3 से 7वीं कक्षा की परीक्षा में व्यस्त हैं. ऐसे में इस प्रक्रिया पर बहुत काम नहीं हो पाया है. डीइओ ने उन्हें 12 अप्रैल तक हर हाल में इस प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया.
प्राचार्य और बर्शर दस्तावेज लेकर पहुंचे काेल्हान विवि
शुक्रवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज,ग्रेजुएट कॉलेज व जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की तरफ से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेज पेश किये गये.
डॉ. एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें