स्वास्थ्य सचिव ने एजेंसी व एमजीएम अधीक्षक के खिलाफ दिये जांच के आदेश
Advertisement
जांच पूरी होने पर बड़ी कार्रवाई : निधि खरे
स्वास्थ्य सचिव ने एजेंसी व एमजीएम अधीक्षक के खिलाफ दिये जांच के आदेश जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर सिस्टम के लिए कंप्यूटर की खरीद प्रक्रिया की जांच स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर शुरू कर दी है. जांच के दायरे में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य से लेकर अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक तक […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर सिस्टम के लिए कंप्यूटर की खरीद प्रक्रिया की जांच स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर शुरू कर दी है. जांच के दायरे में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य से लेकर अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक तक की संलिप्तता की जांच की जा रही है.
उपायुक्त द्वारा ब्लैक लिस्टेड की गयी एजेंसी को कार्य विस्तार देने की भी जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे के आदेश पर यह जांच हो रही है. प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने शुक्रवार को कहा कि कंप्यूटर से संबंधित हर जांच करायी जा रही है. जांच पूरी होने के बाद जो दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कोई दोषी नहीं बचेगा.
ज्ञात हो कि एमजीएम अस्पताल में सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के लिए ओसियन इंटरप्राइजेज पर बाजार दर से अधिक कीमत पर कंप्यूटर उपलब्ध कराने का आरोप लगा था. उपायुक्त ने अपने स्तर पर करायी जांच में आरोप की पुष्टि होने पर एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया.
इसके बावजूद एक अप्रैल को एमजीएम अधीक्षक ने इसी एजेंसी को एक साल का कार्य विस्तार दे दिया.
निधि खरे ने अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए ठेका रद्द करने का आदेश दिया. इसके बाद ठेका रद्द कर दूसरी एजेंसी को काम दिया गया. हालांकि यह कार्य मेसर्स एडवांस बिजनेस कॉरपोरेट को देने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गयी. इस कारण पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement