धालभूमगढ़ : प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के स्वर्गछीड़ा गांव के बड़ाम मंदिर परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्राम प्रधान सुनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रभारी सीडीपीओ जीरामनी हेंब्रम ने बताया कि गांव में नया आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है. नये आंगनबाड़ी केंद्र के अनुमोदन होने तक पूर्ववत स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होगा.
बच्चे और धातृ माता सरकारी सुविधा से वंचित नहीं होने चाहिए. विदित हो कि पंचायत की पंचायत समिति सदस्य संजू रानी नाथ ने स्वर्गछीड़ा गांव में नया आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पंसस की बैठक में कई बार मामला उठाया था. ग्रामीणों ने भी विभागीय पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपा था. स्वर्गछीड़ा गांव में 90 से अधिक परिवार रहते हैं, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. बैठक में पंचायत समिति सदस्य संजू रानी नाथ, वार्ड सदस्य सालखान मार्डी, प्रदीप कर्मकार, मधुमिता साव, मंजू राणा, कौशल्या कर्मकार, पंचवटी, शिल्पी री, माधुरी साव, ऋतु पर्णा कर्मकार, सुजाता नमाता, कमली री, बबीता शर्मा, सरस्वती हेंब्रम उपस्थित थे.