17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे व गर्भवती सरकारी सुविधाओं से वंचित न हों

धालभूमगढ़ : प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के स्वर्गछीड़ा गांव के बड़ाम मंदिर परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्राम प्रधान सुनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रभारी सीडीपीओ जीरामनी हेंब्रम ने बताया कि गांव में नया आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है. नये आंगनबाड़ी केंद्र के अनुमोदन होने तक पूर्ववत स्थिति में […]

धालभूमगढ़ : प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के स्वर्गछीड़ा गांव के बड़ाम मंदिर परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्राम प्रधान सुनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रभारी सीडीपीओ जीरामनी हेंब्रम ने बताया कि गांव में नया आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है. नये आंगनबाड़ी केंद्र के अनुमोदन होने तक पूर्ववत स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होगा.

बच्चे और धातृ माता सरकारी सुविधा से वंचित नहीं होने चाहिए. विदित हो कि पंचायत की पंचायत समिति सदस्य संजू रानी नाथ ने स्वर्गछीड़ा गांव में नया आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पंसस की बैठक में कई बार मामला उठाया था. ग्रामीणों ने भी विभागीय पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपा था. स्वर्गछीड़ा गांव में 90 से अधिक परिवार रहते हैं, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. बैठक में पंचायत समिति सदस्य संजू रानी नाथ, वार्ड सदस्य सालखान मार्डी, प्रदीप कर्मकार, मधुमिता साव, मंजू राणा, कौशल्या कर्मकार, पंचवटी, शिल्पी री, माधुरी साव, ऋतु पर्णा कर्मकार, सुजाता नमाता, कमली री, बबीता शर्मा, सरस्वती हेंब्रम उपस्थित थे.

नयाडीह में भी खुले आंगनबाड़ी
महुलीशोल पंचायत के नयाडीह में ग्राम प्रधान स्वपन महतो की अध्यक्षता में अखाड़ा में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि गांव की जनसंख्या 433 है. सरकारी व्यवस्था के मुताबिक 300 से अधिक जनसंख्या वाले गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खुलना चाहिए. बैठक में अंजन महतो, खिरोद महतो, भक्त प्रहलाद महतो, दिलीप महतो, वंकिम महतो, मनो मुंडा, धनंजय मुंडा, शिवानी मुंडा, पुष्पा महतो, रीना महतो, लक्ष्मी प्रिया महतो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें