जमशेदपुर : चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को गाड़ी में झंडा बंधवाने के दौरान 11 केवी के हाइटेंशन तार से करंट लगने से कपाली नगर पर्षद के वार्ड नंबर 10 के प्रत्याशी नूर मोहम्मद (35) की मौत हो गयी. घटना में कामरान अंसारी (16) तथा चालक फैयाज खान (45) बुरी तरह घायल हो गये. कामरान की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
Advertisement
प्रचार झंडा लगाने में लगा करंट, मौत
जमशेदपुर : चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को गाड़ी में झंडा बंधवाने के दौरान 11 केवी के हाइटेंशन तार से करंट लगने से कपाली नगर पर्षद के वार्ड नंबर 10 के प्रत्याशी नूर मोहम्मद (35) की मौत हो गयी. घटना में कामरान अंसारी (16) तथा चालक फैयाज खान (45) बुरी तरह घायल हो गये. कामरान […]
बताया जाता है कि सुबह करीब 9.35 बजे कपाली टीओपी रोड बाबा गुंडी के समीप कपाली गौसनगर निवासी नूर मोहम्मद अपनी टाटा मैक्सीमम गाड़ी में झंडा बंधवा रहे थे. वहीं का रहने वाला कामरान अंसारी गाड़ी के ऊपर चढ़कर झंडा बांध रहा था. ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार से झंडे का डंडा सट गया जिससे कामरान को जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा. कामरान के शरीर से होते हुए करंट गाड़ी में दौड़ा जिससे उसे पकड़कर खड़े नूर मोहम्मद बुरी तरह झुलसकर गिर पड़े.
साथ ही गाड़ी के अंदर बैठे चालक फैयाज को भी झटका लगा और वह बाहर जमीन पर गिर पड़ा. तीनों को घायल अवस्था में ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने नूर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के अभिभावक, बहन ब्रह्मानंद अस्पताल के इमर्जेंसी में पहुंचे और शव की शिनाख्त की. कामरान अौर फैयाज का इलाज चल रहा है. कामरान की स्थिति ज्यादा नाजुक बतायी जा रही है. नूर मोहम्मद का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. नूर की मौत के संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है. वार्ड 10 का चुनाव रद्द किया जायेगा. हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.
गाड़ी के ऊपर झंडा बांध रहा था किशोर, हाइटेंशन से सटा डंडा, चालक भी घायल
गाड़ी को पकड़कर खड़े नूर करेंट के झटके से गिर पड़े, अस्पताल में मृत घोषित
निर्वाची पदाधिकारी ने आयोग को रिपोर्ट भेजी, वार्ड दस का चुनाव रद्द होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement