टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज के जमशेदपुर संस्करण के आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) जमशेदपुर की टीम विजेता बनी. एनआइटी के स्वप्निल सिंह व कोर्नला अरुण ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. द टैगोर सोसाइटी में आयोजित क्विज में 109 टीमों ने हिस्सा लिया. स्वप्निल और कोर्नला को 75,000 नकद पुरस्कार प्राप्त किया. टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जोनल राउंड के लिए चयनित हो गयी. एक्सएलआरआइ की टीम प्रतियोगिता की उप विजेता रही.
साहिल संजय कुमार और अश्विन कुमार केएस की टीम नेे उपविजेता के रूप में 35,000 रुपये का पुरस्कार जीता. टाटा स्टील के चीफ एचआरएम इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट राजेश चिंतक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. टाटा समूह के 150 वर्ष पूरे होने को प्रतियोगिता का थीम रखा गया है. प्रसिद्ध क्विज मास्टर गिरि बालासुब्रमण्यम ने क्विज की मेजबानी की.