Advertisement
105 किमी की रफ्तार से हवा, 26 मिमी वर्षा
शहर में दिखा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बादलों के कारण दोपहर में छा गया अंधेरा, 800 मीटर थी विजिबिलिटी आदित्यपुर में घर की दीवार गिरने से दो लोग घायल चार अप्रैल तक राज्य में बादल छाये रहने और कई जगहों पर ओले पड़ने का पूर्वानुमान कदमा, मानगो, जुगसलाई, खड़ंगाझाड़, बागुनहातु सहित कई इलाकों में घंटों […]
शहर में दिखा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
बादलों के कारण दोपहर में छा गया अंधेरा, 800 मीटर थी विजिबिलिटी
आदित्यपुर में घर की दीवार गिरने से दो लोग घायल
चार अप्रैल तक राज्य में बादल छाये रहने और कई जगहों पर ओले पड़ने का पूर्वानुमान
कदमा, मानगो, जुगसलाई, खड़ंगाझाड़, बागुनहातु सहित कई इलाकों में घंटों ब्लैकआउट
जमशेदपुर : झारखंड के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रविवार को जमशेदपुर में खासा असर दिखा. शहर समेत पूरे कोल्हान में तेज हवा के साथ बारिश हुई. 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलीं. हवा और गरज के साथ जमशेदपुर में 26 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शहर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
हवा में आर्द्रता अधिकतम 98 फीसदी तथा न्यूनतम 43 फीसदी रही. टाटा सप्लाइ क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. कोल्हान के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. खराब मौसम के कार शाम को आयोजित मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन समारोह रद्द करना पड़ा. आंधी-पानी से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में लगाये गये टेंट, स्टेज, बैनर, एलइडी स्क्रिन आदि टूट गये. कुर्सियां तक उड़कर बिखर गयीं. आयोजकों को भी लाखों रुपये की चपत लगी.
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भी रांची से उड़ान नहीं भर पाया. देर शाम सड़क मार्ग से शहर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनके एग्रिको स्थित आवास पर अभिनंदन किया. सड़क मार्ग से वे मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार आये है. जमशेदपुर में मौसम ने शाम में जबरदस्त करवट ली. शाम 4.05 बजे शहर में पूरी तरह अंधेरा छा गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शहर में दृश्यता 800 मीटर के करीब पहुंच गयी. 105 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से हवा चलने लगी. भारी आंधी-तूफान के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों पेड़ और डालियां टूट कर गिर गयीं. सड़कों पर लगे आधे दर्जन से अधिक तोरण द्वार गिर गये. बिजली के तार और खंभे उखड़ गये. बिजली आपूर्ति बाधित हाे गयी. बस्तियों में कई घरों के छप्पर पड़ गये. दुकानों के बोर्ड, सड़कों पर बैरिकेटिंग स्टैंड और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां गिर गयीं. आदित्यपुर में घर की दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गये.
फसलों को क्षति : तेज हवा और ओले से फसलों को क्षति पहुंची है. खेतों में लगी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. आम के टिकोले और मंजर बर्बाद हो गये हैं. खेत में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो गयीं.
कहां-कहां ओले गिरे : लोहरदगा, लातेहार, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा.
अचानक क्यों हुआ ऐसा : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इससे हवा की गति बढ़ गयी. बारिश भी हुई.
आगे क्या : मौसम विभाग ने चार अप्रैल तक कई इलाकों में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान किया है. कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी पड़ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement