Advertisement
जेवीसी पूरी करेगी राज्य में रेल प्रोजेक्ट
झारखंड सरकार एवं रेलवे के ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट का संकल्प जारी, बनेगा नया उपक्रम झारखंड सरकार का 51 तथा रेलवे का 49 प्रतिशत रहेगा कंट्रीब्यूशन राज्य में अब नयी रेल परियोजनाएं का काम झारखंड सरकार अौर रेलवे की ज्वाइंट वेंचर कंपनी (जेवीसी) के माध्यम से किया जायेगा. जेवीसी में रेलवे का अंश 49 फीसदी तथा […]
झारखंड सरकार एवं रेलवे के ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट का संकल्प जारी, बनेगा नया उपक्रम
झारखंड सरकार का 51 तथा रेलवे का 49 प्रतिशत रहेगा कंट्रीब्यूशन
राज्य में अब नयी रेल परियोजनाएं का काम झारखंड सरकार अौर रेलवे की ज्वाइंट वेंचर कंपनी (जेवीसी) के माध्यम से किया जायेगा. जेवीसी में रेलवे का अंश 49 फीसदी तथा झारखंड सरकार का 51 फीसदी रहेगा तथा जेवीसी का शेयर कैपिटल सौ करोड़ का होगा. इसमें 49 करोड़ रेलवे तथा 51 करोड़ झारखंड (जीअोजे व एजेंसी) का होगा.
रेलवे की नयी नीति में नयी रेल परियोजनाअों के निर्माण के लिए राज्य सरकार एवं रेलवे मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वेंचर स्थापित किये जाने संबंधी ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट (जेवीए) की स्वीकृति का संकल्प परिवहन विभाग ने जारी कर दिया है. जेवीसी संभावित रेल परियोजनाअों के विकास, धन की व्यवस्था अौर कार्यान्वयन के साथ-साथ सर्वे, डीपीआर का काम भी करेगी. ज्वाइंट वेंचर कंपनी का कॉरपोरेट मुख्यालय रांची में होगा. कंपनी का नाम झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेआरआइडीसी) या अन्य कोई अनुमोदित नाम हो सकता है. कंपनी केवल रेल नेटवर्क के निर्माण का काम करेगी जबकि नई रेल लाइनों पर रेल गाड़ियों का संचालन रेलवेही करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement