17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में छह अप्रैल को सेंदरा पर्व, जंग लगे पारंपरिक हथियारों पर चढ़ने लगी धार

जमशेदपुर : दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा के आह्वान पर शिकार खेलने का आगाज हो गया है. दलमा में इसी महीने से सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. तीर-धनुष व जंग लग चुके पारंपरिक हथियार को सेंदरा के लिए धारदार व तेज किया जा रहा है. दूसरी ओर ढ़ोल-नगाड़े समेत अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों में तेल लगाकर […]

जमशेदपुर : दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा के आह्वान पर शिकार खेलने का आगाज हो गया है. दलमा में इसी महीने से सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. तीर-धनुष व जंग लग चुके पारंपरिक हथियार को सेंदरा के लिए धारदार व तेज किया जा रहा है.
दूसरी ओर ढ़ोल-नगाड़े समेत अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों में तेल लगाकर धूप में सेंका जा रहा है, ताकि उसमें से तेज ध्वनि निकले. रविवार को परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा गांव में दलमा राजा राकेश की देखरेख में सेंदरा बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि छह अप्रैल को दिसुआ शिकारी, पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में सेंदरा की तिथि को तय कर गिरा सकाम (निमंत्रण पत्र) तैयार किया जायेगा.
उसके बाद दिसुआ सेंदरा वीरों को गिरा सकाम भेजा जायेगा. श्री हेंब्रम ने बताया कि सेंदरा की तिथि पर सहमति बन गयी है, जिसका सामाजिक रूप से विधिवत खुलासा छह अप्रैल को ही किया जायेगा. उस दिन लो बीर समेत अन्य सांस्कृतिक आयोजन के संबंध में भी विचार-विमर्श किया जायेगा.
दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने कहा कि सेंदरा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. छह अप्रैल को दिसुआ सेंदरा वीर व विभिन्न गांवों के माझी बाबा, नायके व परगना की उपस्थिति में खजूर पते से बना गिरा सकाम तैयार किया़ उसके बाद गिरा सकाम सेंदरा वीरों को भेजा जायेगा़ सेंदरा पर्व का अर्थ केवल जंगली पशुओं का शिकार करना नहीं होता है. सेंदरा पूजा के दौरान अच्छी बारिश के लिए वन देवी-देवताओं की पूजा होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें