अभिनंदन में 130 बस्तियों के लोग समेत ग्रामीण भी भाग लेंगे : समिति
Advertisement
कल सात घंटे बंद रहेगा एग्रिको-गोलमुरी मार्ग
अभिनंदन में 130 बस्तियों के लोग समेत ग्रामीण भी भाग लेंगे : समिति जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन होने जा रहा है. इसमें 130 बस्तियों के लोग हिस्सा लेंगे. पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समुदाय के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 1985 के पहले सरकारी […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन होने जा रहा है. इसमें 130 बस्तियों के लोग हिस्सा लेंगे. पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समुदाय के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 1985 के पहले सरकारी जमीन पर रहने वाले लोगों को लीज का अधिकार देने की खुशी में यह अभिनंदन किया जायेगा. यह जानकारी बस्ती विकास समिति की ओर से भालुबासा स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. समिति के सदस्यों ने बताया कि लंबी लड़ाई एवं लंबे संघर्ष के बाद मिलने वाली जीत का जश्न भी बड़ा हो इसके लिये बस्ती विकास समिति ने अच्छी तैयारी की है.
130 से अधिक बैठकें की जा चुकी हैं. जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाये गये हैं. 10 हजार कुर्सियां मैदान में रहेंगी. लोगों के लिये चाय-पानी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पार्किंग का भी विशेष इंतजाम किया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, संरक्षक राम बाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, प्रवक्ता कुलवंत सिह बंटी एवं महामंत्री बोल्टू सरकार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement