19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा के घर चाेरी, मेडल भी ले गये

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सह पुलिस इंस्पेक्टर अरुणा मिश्रा के घर से बुधवार दिन दहाड़े चाेराें ने साेने के तीन मेडल, लैपटॉप, डेढ़ लाख नकद समेत 15 लाख रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. अरुणा ने मामले की जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे काे दी. इसके बाद सिदगाेड़ा आैर सीतारामडेरा पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची. […]

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सह पुलिस इंस्पेक्टर अरुणा मिश्रा के घर से बुधवार दिन दहाड़े चाेराें ने साेने के तीन मेडल, लैपटॉप, डेढ़ लाख नकद समेत 15 लाख रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. अरुणा ने मामले की जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे काे दी. इसके बाद सिदगाेड़ा आैर सीतारामडेरा पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल लाेगाें काे पकड़ने के लिए खाेजी कुत्ताें की भी मदद ली गयी.

बॉक्सर अरुणा मिश्रा…
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक, अरुणा मिश्रा सिदगाेड़ा थाना अंतर्गत क्रॉस राेड नंबर 10 क्वार्टर नंबर 13 (सीतारामडेरा थाना के पीछे) में रहती हैं. वह अपने कार्यालय के काम से दोपहर तीन बजे घर से निकली थी. घर से निकल कर बहन तरुणा मिश्रा के घर गयी. वहां अपने दाेनाें बच्चाें काे छाेड़ा. फिर पुलिस अॉफिस में पेपर जमा कराने के लिए पति शिशिर झा के साथ रवाना हाे गयी. महज 40 मिनट बाद अपने क्वार्टर पहुंची. मेन गेट का ताला खोलने के बाद जब वह कमरे में गयी, ताे देखा कि अलमारी खुला है.
उसमें रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा है. जरूरी सामान की खाेजबीन शुरू की, ताे गायब पाया. अरुणा ने बताया कि उसकी जिंदगी भर की पूंजी उसके मेडल काे भी चाेराें ने नहीं छाेड़ा, जिसे राेजना एक झलक देखने के बाद घर से निकलती थी. तीनाें स्वर्ण मेडल उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में मिले थे, जबकि विवाह के दाैरान बनाये गये सभी आभूषण भी चाेर अपने साथ लेते गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें