पुलिस बेबस. सिदगोड़ा थाना से 50 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई वारदात
Advertisement
मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घर में चोरी, मेडल भी ले उड़े
पुलिस बेबस. सिदगोड़ा थाना से 50 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई वारदात दोपहर तीन बजे पति के साथ पुलिस ऑफिस पेपर जमा करने गयी थी अरुणा िमश्रा 40 मिनट बाद क्वार्टर पहुंची तो टूटा मिला अलमारी का ताला जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के सिदगोड़ा स्थित क्रॉस राेड नंबर 10 क्वार्टर नंबर 13 […]
दोपहर तीन बजे पति के साथ पुलिस ऑफिस पेपर जमा करने गयी थी अरुणा िमश्रा
40 मिनट बाद क्वार्टर पहुंची तो टूटा मिला अलमारी का ताला
जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के सिदगोड़ा स्थित क्रॉस राेड नंबर 10 क्वार्टर नंबर 13 से चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े तीन साेने के मेडल, लैपटॉप, टैब, डेढ़ लाख रुपये नकद, गहना समेत 15 लाख की चोरी कर ली. चोरों ने क्वार्टर के पीछे की दीवार फांद कर घटना को अंजाम दिया.
जानकारी मिलने पर अरुणा मिश्रा ने घटना की जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे को दी, जिसके बाद सिदगाेड़ा आैर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं चोरों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली गयी. अरुणा मिश्रा वर्तमान में जमशेदपुर में स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
खोजी कुत्ते की ली गयी मदद नहीं मिला सुराग
चोरों ने अलमारी तोड़ गहने भी उड़ाये. भागने के लिए किया स्टूल का इस्तेमाल (दायें).
कोलकाता के डॉक्टरों का दल संभालेगा मोर्चा
बेबेसिओसिस बीमारी से दो बाघों की मौत के बाद पूरे देश का ध्यान टाटा जू की ओर
ये हो रहे हैं उपाय
बाघ, शेर, चीतों सहित अन्य जानवरों को खिलाने वाले सभी कक्षों में सुंगधित धुआं का छिड़काव, जिससे संक्रमित किटाणु नहीं आ सकें
सभी कक्षों में फ्लाइकैचर की व्यवस्था, जिससे मक्खियों या संक्रमण फैलाने वाली कीट-पतिंगों को खत्म किया जा सके
चिड़ियाघर परिसर में वेक्टर लोड की नियमित निगरानी होगी
विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों से रोजाना परामर्श लिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement