तीन स्वतंत्र उम्मीदवाराें काे निर्धारित चुनाव चिह्न आवंटित किया
Advertisement
दलाें काे अपने सिंबल, निर्दलीय काे एसी, वॉकर व टाेकरी
तीन स्वतंत्र उम्मीदवाराें काे निर्धारित चुनाव चिह्न आवंटित किया जमशेदपुर : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के चुनाव में अध्यक्ष पद के सभी सात दावेदाराें काे निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बुधवार काे चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं. सरायकेला-खरसावां अपर उपायुक्त कार्यालय से सभी प्रत्याशियाें काे चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. चार दलाें के प्रत्याशियाें काे […]
जमशेदपुर : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के चुनाव में अध्यक्ष पद के सभी सात दावेदाराें काे निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बुधवार काे चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं. सरायकेला-खरसावां अपर उपायुक्त कार्यालय से सभी प्रत्याशियाें काे चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. चार दलाें के प्रत्याशियाें काे जहां उनके अपने सिंबल आवंटित किये गये हैं, वहीं तीन स्वतंत्र उम्मीदवाराें काे चुनाव आयाेग द्वारा निर्धारित चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं. राजनीतिक दलाें के प्रत्याशी ताे पहले से ही अपने चुनाव चिह्न काे आधार बनाकर चुनाव प्रचार अभियान में जुट गये थे, लेकिन निर्दलीयाें ने चुनाव चिह्न मिलते ही प्रचार काे गति प्रदान कर दी है.
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सरायकेला-खरसावां के अपर उपायुक्त कार्यालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक अध्यक्ष पद पर झामुमाे उम्मीदवार आइशा रिजवी काे तीर कमान चुनाव चिह्न, भाजपा की निखत परवीन हक काे कमल, आजसू पार्टी की शाहानाज बीबी काे केला, कांग्रेस पार्टी की शाेभारानी महताे काे पंजा चुनाव चिह्न आवंटित किया है. अध्यक्ष पद के स्वतंत्र उम्मीदवार छायारानी महताे काे एयर कंडीशनर, फरजाना शफी काे बेबी वॉकर आैर हेना काैसर काे फलाें से युक्त टाेकरी चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement