जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित फाइनेंस कंपनी चोला मंडलम के कार्यालय में मंगलवार की शाम को पांच-छह युवक घुसे और वहां बैठे इंश्योरेंस क्लेम मैनेजर राहुल झा की पिटाई कर दी.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की पिटाई, चार हिरासत में बिष्टुपुर
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित फाइनेंस कंपनी चोला मंडलम के कार्यालय में मंगलवार की शाम को पांच-छह युवक घुसे और वहां बैठे इंश्योरेंस क्लेम मैनेजर राहुल झा की पिटाई कर दी. भगदड़ मचने के बाद आस-पास के लोग जुट गये और मारपीट करने आये चार युवकों को पकड़कर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवकों […]
भगदड़ मचने के बाद आस-पास के लोग जुट गये और मारपीट करने आये चार युवकों को पकड़कर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवकों में बागबेड़ा का संतोष साहू और उसके दोस्त शामिल है. घटना के बाद राहुल झा का पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. बिष्टुपुर थाना में राहुल झा ने संतोष समेत अन्य साथियों के खिलाफ कार्यालय में घुसकर मारपीट करने की शिकायत की है. बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास के मुताबिक इंश्योरेंस के लेनदेन का विवाद है.
क्या है मामला
मानगो गुरुद्वारा जवाहरनगर रोड नंबर 10 निवासी राहुल झा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में 407 दुर्घटनाग्रस्त में चालक की मौत के मामले में क्लेम को लेकर संतोष अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचे. मामला छह-साढ़े छह लाख रुपये का था. संतोष ने कार्यालय में घुसने केे साथ मारपीट की. शोरगुल होने के बाद शटर गिराकर भागने लगे. तभी लोगों ने चार को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement