17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग के अनुरूप उत्पादन करने में कंपनी सक्षम : तरुण डागा

जमशेदपुर : लखनऊ में टिनप्लेट की जेसीसीएम (ज्वाइंट कमेटी ऑफ कंसलटेटिव मैनेजमेंट) की बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी तरुण डागा ने उत्पादन के दौरान शून्य दुर्घटना पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बाजार की मांग के अनुरूप कंपनी उत्पादन करने में सक्षम है. अगर मांग रही, तो सालाना […]

जमशेदपुर : लखनऊ में टिनप्लेट की जेसीसीएम (ज्वाइंट कमेटी ऑफ कंसलटेटिव मैनेजमेंट) की बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी तरुण डागा ने उत्पादन के दौरान शून्य दुर्घटना पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बाजार की मांग के अनुरूप कंपनी उत्पादन करने में सक्षम है. अगर मांग रही, तो सालाना उत्पादन लक्ष्य 4 से 6 लाख मीट्रिक टन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान उत्पादन लक्ष्य 3.60 लाख मीट्रिक टन था.

टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कंपनी विकास व मजदूर हित से जुड़ी अस्पताल, कैंटीन, टाउनशिप और पेयजल आपूर्ति सेवा को और बेहतर करने टाटा स्टील की तर्ज पर कंपनी के कर्मचारियों के लिए क्लब हाउस निर्माण आदि करने की बात कहीं. बैठक में एमडी तरुण डागा के अलावा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरएन मूर्ति, आईआर चीफ हरजीत सिंह, प्लांट हेड वेंकट, उपाध्यक्ष रुपम भादुड़ी, टिनप्लेट अस्पताल के निदेशक अतुल श्रीवास्तव, यूनियन के राकेश्वर पांडे, महामंत्री डीके सिंह, संयुक्त महासचिव परविंदर सिंह सहित यूनियन के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें