17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तियों की लीज बंदोबस्ती 28 से

जमशेदपुर : 86 बस्ती समेत अन्य शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक जनवरी 1985 के पूर्व से बसे लोगों को 30 साल तक के लिए जमीन लीज बंदोबस्ती करने के लिए 28 मार्च से कैंप लगाया जायेगा. उपायुक्त अमित कुमार ने लीज बंदोबस्ती का कैंप लगाने का शिड्यूल जारी कर दिया है. लीज बंदोबस्ती […]

जमशेदपुर : 86 बस्ती समेत अन्य शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक जनवरी 1985 के पूर्व से बसे लोगों को 30 साल तक के लिए जमीन लीज बंदोबस्ती करने के लिए 28 मार्च से कैंप लगाया जायेगा. उपायुक्त अमित कुमार ने लीज बंदोबस्ती का कैंप लगाने का शिड्यूल जारी कर दिया है.

लीज बंदोबस्ती के लिए दो टीमें गठित की गयी हैं. अंचलाधिकारी महेश्वर महतो के नेतृत्व में एक टीम तथा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जयकांत सिंह के नेतृत्व में दूसरी टीम गठित की गयी है. लीज बंदोबस्ती कैंप लगातार 18 अप्रैल तक चलेगा. जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही 86 बस्ती का बस्तीवार लीज अौर लगान की राशि का निर्धारण किया जा चुका है.
प्रमाण के साथ देना होगा स्व घोषणा पत्र : लीज बंदोबस्ती के आवेदन लेने के लिए एक फॉर्म तय किया गया है, जिसमें प्रमाणित करने वाले दस्तावेज के साथ आवेदकों को स्व घोषणा पत्र देना होगा. फॉर्म में जिला, अंचल का नाम, आवास पर निर्माण कर रह रहे व्यक्ति का नाम, जमीन की विवरणी, भूमि पर वर्तमान दखल का स्वरूप (कितनी जमीन पर मकान बना हुआ है, निर्मित मकान कच्चा है या पक्का, अनुमानित मूल्य एवं कितने भू-भाग पर अन्य प्रकार से दखल-कब्जा है, आवासित भू-भाग के वर्तमान मुखिया/उत्तराधिकारी एवं परिवार के सदस्यों का ब्योरा, सदस्यों की संख्या, व्यवसाय अौर वार्षिक आय, आवेदक किस कोटि
कब कहां लगेगा कैंप
कैंप स्थान तिथि जुड़ी बस्ती टीम नं.
बिरसा नगर गुड़िया मैदान 28 मार्च-दो अप्रैल बिरसानगर, जाहेरटोला, फौजा बागान, अर्जुन बागान 1
मुड़ाकाटी, मोहरदा
बागुनहातु फुटबॉल मैदान 3-5 अप्रैल बागुननगर, विद्यापति नगर, बारीडीह बस्ती, नागाडुंगरी 1
बागुनहातु, चंपिया बागान, बाबूडीह बस्ती भुइयांडीह,
शिव सिंह बागान
नामदा बस्ती काली मंदिर 6-9 अप्रैल रामदेव बागान, न्यू टाटा लाइन, विजय नगर, देवेन बगान 1
ख्वाजा बस्ती, निंबू लाल बागान, केबुल बस्ती, सरस्वती नगर
टुइलाडुंगरी, नामदा बस्ती
साकची तहसील कचहरी 10-12 अप्रैल साकची मार्केट टैंक एरिया, नेहरू कॉलोनी, उरांव बस्ती
छाया नगर सामुदायिक भवन 13-16 अप्रैल ह्यूम पाइप बस्ती, निर्मल नगर, कल्याण नगर, मुंडारी बस्ती 1
इंद्रा नगर, भुइयांडीह, गरीब नगर भुइयांडीह, किशोरी नगर
भुइयांडीह, आदर्श नगर पासीपाड़ा भुइयांडीह, चंडीनगर
भुइयांडीह, नंदनगर भुइयांडीह, कोंदाभट्ठा बस्ती, बागती
बस्ती भुइयांडीह
जेम्को सामुदायिक भवन 17-18 अप्रैल सोखी बागान, झगड़ूबागान, बजरंगीबागान, ग्वाला बस्ती 1
कंचन नगर हरिजन बस्ती, आदर्श बस्ती, मनीफीट बस्ती
उड़िया बस्ती, मनीफीट बाजार ईस्ट, रामाधीन बागान
सामुदायिक भवन रामनगर 28-31 मार्च निर्मल बस्ती, निर्मल नगर, ग्वाला बस्ती, सोनारी बस्ती 2
झाबरी बस्ती, न्यू कपाली बस्ती, बच्चा सिंह बस्ती, बलराम
बस्ती, दिलीप दास बस्ती, एमटीटी भट्ठा बस्ती, शिव मुनी सिंह
बस्ती, मैनेजर बस्ती, कलियासेठ बस्ती, शहीद निर्मल नगर
दारोगा भट्ठा बस्ती, रूप नगर, केपीएस भट्ठा बस्ती, बेल्डीह ग्राम
भाटिया बस्ती सामुदायिक भवन 2-3 अप्रैल उलियान, भाटिया, रामजनम नगर भाटिया, सती घाट, शिव 2
नगर बस्ती, पांडेय भट्टा बस्ती, बागे बस्ती, राम नगर, रिवर मिट
कॉलोनी, श्याम नगर
शास्त्रीनगर तरुण संघ ब्लॉक 4-5 अप्रैल शास्त्रीनगर 2
नंबर 4 सामुदायिक भवन
मनीफीट बारात भवन 6-10 अप्रैल जोजोबेड़ा कैंप बस्ती, आजाद बस्ती टेल्को, लक्ष्मीनगर 2
प्रेमनगर, जेम्को बस्ती, बिरसागढ़, भक्तिनगर, चूना भट्ठा
मुसलिम बस्ती, कैरेज बाबा कुटी
मानगो तहसील कचहरी 11-18 अप्रैल मानगो अक्षेस एरिया 2
इनमें से एक दस्तावेज जरूरी
तय फॉर्म के कॉलम 9 में आवासित व्यक्ति के आवासित रहने के संबंधी साक्ष्य/ दस्तावेज की विवरणी देनी है
आवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बिजली/पानी संबंधी प्रदत सेवा का साक्ष्य/ दस्तावेज
नगर पालिका/ नगर निकाय द्वारा आवंटित होल्डिंग नंबर एवं टैक्स अदा करने संबंधी साक्ष्य
शिक्षा संबधी निर्गत प्रमाण पत्र
दूरभाष अधिष्ठापित (फोन लगाने) किये जाने संबंधी साक्ष्य एवं इस हेतु निर्गत विपत्र (बिल)
अंचलाधिकारी/ टाटा लीज उप समाहर्ता/ भूमि सुधार उप समाहर्ता/ अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में दायर अतिक्रमण वाद से संबंधित दस्तावेज/ साक्ष्य
हाल सर्वे में अंकित अवैध दखल संबंधी समयावधि से संबंधित दस्तावेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें