28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दीपोखर-तिरिंग मार्ग पर बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, रोड जाम

सोपोडेरा निवासी बाइक सवार जा रहे थे जामदा, उन्हें भी लगी चोट पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र में हल्दीपोखर-तिरिंग (ओड़िशा) मुख्य मार्ग पर रसुनचोपा के समीप रविवार शाम करीब चार बजे मोटरसाइकिल की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग को जाम […]

सोपोडेरा निवासी बाइक सवार जा रहे थे जामदा, उन्हें भी लगी चोट
पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र में हल्दीपोखर-तिरिंग (ओड़िशा) मुख्य मार्ग पर रसुनचोपा के समीप रविवार शाम करीब चार बजे मोटरसाइकिल की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग को जाम कर दिया. चार घंटे बाद जाम हटाया जा सका.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पास के ही सानवासा गांव निवासी चोधरा सरदार (50) किसी काम से रसुनचोपा आया था और पैदल अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हल्दीपोखर की ओर से जा रहे हीरो स्प्लेंडर (डब्लूबीएलबी-3942) ने अनियंत्रित होकर उसे पीछे से ठोकर मार दी. धक्के से चोघरा के सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इधर बाइक समेत उस पर सवार दोनों युवक भी गिर पड़े. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. पूछताछ में ठोकर मारनेवाले युवकों ने अपनी पहचान सोपोडेरा निवासी सोमाय मुर्मू एवं मिठुन मुर्मू के रूप में बतायी. दोनों ने कहा कि वे जामदा (ओडिशा) जा रहे थे.
ठोकर मारने के बाद गिरने से उन दोनों को भी चोट लगी है. तब तक ग्रामीणों की भीड़ ने मुआवजे की मांग को लेकर रसुनचोपा हल्दीपोखर- तिरिंग मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर कोवाली थाना प्रभारी चितरंजन मिश्र पहुंचे. इनके बाद पोटका के सीओ द्वारिका बैठा एवं बीडीओ पीसी दास भी पहुंचे. इन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने के प्रयास किया. वार्ता के बाद रात करीब नौ बजे जाम हटाया गया. वार्ता में इस बात पर सहमति बनी कि मृतक की विधवा को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें