जमशेदपुर : मानगाे में 1500 प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. हर एक एकड़ जमीन पर वन बीएचके वाले 96 आवास बनाये जायेंगे. आवास आवंटन में स्लम डेवलपमेंट प्रधानमंत्री आवास योजना (घटक-1) के तहत चिह्नित बस्ती में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. प्रधानमंत्री आवास श्रेणी एक से बनने वाले अावास का निर्माण केवल सरकारी जमीन पर होगा. इसमें रैयती जमीन नहीं ली जायेगी. 1500 प्रधानमंत्री आवास में शौचालय के साथ रोड, नाली, फूटपाथ, पार्क, सामुदायिक भवन आदि शामिल होंगे. इसमें सिवरेज-ड्रेनेज के लिए नगर विकास विभाग अलग से इंतजाम करेगा.
पूर्व में फॉर्म भरे लोगों को प्राथमिकता : प्रधानमंत्री आवास के निर्माण व आवंटन में पूर्व में आवेदन करने वाले गरीब परिवारों को प्राथमिकी दी जायेगी. इसमें संबंधित बस्ती के लोग शामिल होंगे. बस्तीवासियों को छप्पर, टीना शेड, एसबेस्टस वाले घर के स्थान पर पक्का मकान दिया जायेगा.