जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के शाीतगृह का फ्रीजर विगत 15 दिनों से खराब पड़ा है. इस दौरान शिकायत किये जाने के बाद इसकी मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जानकारी अनुसार एमजीएम के शीतगृह में छह चेंबर है, जिसमें दो में पानी भरा हुआ है, जिससे वह दोनों कोई काम का नहीं रह गया है. बाकी चार चेंबर में शव रखा जाता है, जो फिलहाल खराब है. यहां तब परेशानी बढ़ जाती है, जब कोई अज्ञात शव को 72 घंटे रखना पड़ता है. इसी कारण से ही कभी-कभार शव को बारामदे में ही रखने की विवशता होती है.
टीम ने देखी घाघीडीह जेल की व्यवस्था
राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक कराने की मांग
आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों ने टीम के सदस्यों के समक्ष झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक नहीं होने का मामला उठाते हुए बैठक नियमित बैठक कराने की मांग रखी. बैठक नहीं होने से पूरे राज्य में बंदियों की रिहाई लटकी हुई है.
बर्मामाइंस : पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
5 अप्रैल तक अल्ट्रासाउंड सेंटरों में होगी छापेमारी
कोलाबिरा लैंपस में दो करोड़ का गबन