27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरिंग में पुजारी के घर में एक दिन रखा था बंधक, दूसरे दिन गला रेता

खुलासा. कदमा के जवाहर लाल की हत्या का मामला भाटिया बस्ती मंदिर में विजय बरुआ के घर पर 17 मार्च को बनाया गया था हत्या का प्लान चार गिरफ्तार, तीन गाड़ियां जब्त, तिरिंग से हाथ-पैर बांधकर तांतनगर नदी के किनारे ले गये थे आरोपी जमशेदपुर : कदमा उलियान के श्यामपथ निवासी जवाहर लाल की हत्या […]

खुलासा. कदमा के जवाहर लाल की हत्या का मामला

भाटिया बस्ती मंदिर में विजय बरुआ के घर पर 17 मार्च को बनाया गया था हत्या का प्लान
चार गिरफ्तार, तीन गाड़ियां जब्त, तिरिंग से हाथ-पैर बांधकर तांतनगर नदी के किनारे ले गये थे आरोपी
जमशेदपुर : कदमा उलियान के श्यामपथ निवासी जवाहर लाल की हत्या की प्लानिंग भाटिया बस्ती मंदिर पथ स्थित विजय बरुआ के घर पर 17 मार्च को गयी थी. प्लानिंग के मुताबिक विजय व अमर 18 मार्च को जवाहर लाल को कार से तिरिंग के पांदुपानी स्थित मंदिर के पुजारी सदाशिव पात्रो उर्फ बाबा के घर ले गये. वहां जवाहर लाल को कमरे में एक दिन बंधक बनाकर रखा.
गत 19 मार्च को जवाहर को पुजारी की बोलेरो से चाईबासा के तांतनगर क्षेत्र के रामबेडा खरकई नदी के किनारे ले जाया गया. यहां बिहार के अमर, सोनू सिंह तथा मोटा भैया ने हाथ पैर बांधकर चापड़ से जवाहर लाल की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव बालू में गाड़ दिया. हत्या के दौरान विजय बरुआ, गुड्डू, छोटू यादव नदी किनारे निगरानी कर रहे थे. हत्या के बाद पुजारी की बोलेरो से चालक दीनबंधु बेसरा ने सभी को स्टेशन तक पहुंचाया.
यह खुलासा शुक्रवार को एसएसपी अनूप बिरथरे ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सामने किया. एसएसपी ने बताया कि जुआ में रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद हत्या की गयी है. विजय बरुआ हत्या की प्लानिंग करने के बाद जवाहर लाल को उसकी पत्नी से बोकारो ले जाने की बात बताकर ले गया था. पुलिस ने हत्याकांड में विजय बरुआ (भाटिया बस्ती), छोटू यादव उर्फ हेमंत यादव (आदर्शनगर सोनारी), पुजारी सदाशिव पात्रो, पुजारी के बोलेरो चालक दीनबंधु बेसरा को गिरफ्तार किया है.
मामले में बिहार हाजीपुर के सोनू सिंह, अमर सिंह, खूंटाडीह के गुड्डू और मोटा भैया की तलाश पुलिस कर रही है. हत्या में प्रयुक्त एंबुलेंस, रिज कार, बोलेरो तथा एक बाइक जब्त की गयी है. हत्या में प्रयुक्त किये गये
चापड़ की तलाश पुलिस कर रही है. इस मौके पर एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी कैलाश करमाली और थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान भी मौजूद थे.
छोटू को मरीज बनाकर एंबुलेंस से तिरिंग ले गये थे : एसएसपी ने बताया कि 18 मार्च को जवाहर लाल को उनके घर से विजय बुलाकर कार से तिरिंग ले गया था. साथ में अमन भी था. वहीं, पीछे एंबुलेंस से अन्य साथी तिरिंग पहुंचे. छोटू यादव को मरीज बताते हुए काले नामक व्यक्ति की एंबुलेंस किराये पर ली गयी थी. एंबुलेंस पर सोनू सिंह, गुड्डू, छोटू, मोटू तथा एक अन्य युवक सवार था.
बंधक बनाने के बाद एटीएम लेकर शहर आये थे अपराधी : एसएसपी ने बताया कि जवाहर लाल की हत्या से पूर्व सभी अपराधियों ने उसके खाता से रुपये निकालने का प्रयास भी किया. 18 मार्च को तिरिंग में जवाहर लाल को बंधक बनाने के बाद सोनू सिंह तथा अमर सिंह दोनों एटीएम लेकर शहर आये. शहर में कुछ स्थानों पर एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन जवाहर लाल द्वारा एटीएम ब्लॉक कराने की वजह से रुपये नहीं निकले. इसके बाद दोनों वापस बाइक से तिरिंग गये और बंधक बनाकर रखे जवाहर लाल के साथ मारपीट भी की.
हारने के बाद रुपये लूटकर भाग जाते थे सभी
एसएसपी ने बताया कि जवाहरलाल, विजय समेत अन्य सभी झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर जाकर बड़े-बड़े व्यापारियों के साथ जुआ खेलते थे. दो-तीन दाव हारने के बाद प्लानिंग के तहत बड़ी बोली लगने पर जीत कर वहां से निकल जाते थे. कभी-कभी बड़ा दाव हार जाने के बाद छोटू या सोनू अचेत होने का नाटक करते थे. ऐसे में जुआ जीतने वाला व्यापारी चौक जाता था. इसके बाद व्यापारी को छोटू व सोनू के साथी हार होने की वजह से अटैक आने का हवाला देकर डरा देते और फिर जुआ में जीते व्यापारी का रुपये लूटकर फरार हो जाते थे.
विजय ने ट्रेन टिकट दिखाकर भटकाया मोबाइल लोकेशन से खुली सच्चाई
एसएसपी ने बताया कि जवाहरलाल की पत्नी ने 19 मार्च को कदमा थाना में फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज कराया. पुलिस को बताया कि जवाहर के दोस्त विजय 18 मार्च को बोकारो जाने की बात कहकर साथ ले गये थे. पुलिस ने विजय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में विजय ने बताया कि जवाहर उनके साथ कुछ देर तक था,
उसके बाद वह कहां गया नहीं मालूम. वह (विजय) अपने काम से पुरी गया था, वहां से लौटा है. विजय ने पुलिस को ट्रेन की टिकट भी दिखायी. पुलिस ने क्रास एग्जामीनेशन किया तो पता चला कि विजय का मोबाइल लोकेशन तिरिंग व चाईबासा में था. पुलिस ने सख्ती की तब मामले का खुलासा हो गया. इस बीच पुलिस को तांतनगर में शव मिलने की सूचना मिली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें