विश्व यक्ष्मा दिवस आज
Advertisement
जिले में हर साल टीबी से हो रही 50 की मौत
विश्व यक्ष्मा दिवस आज जमशेदपुर : टीबी भारत में महामारी का रूप ले चुका है. देश में प्रतिदिन 7780 नये टीबी (यक्ष्मा) मरीजों की पहचान होती है और हर दिन 1315 लोगों की मौत बीमारी से हो जाती है. पूर्वी सिंहभूम में हर साल 50 से अधिक मौत टीबी से हो रही है. हालांकि सरकारी […]
जमशेदपुर : टीबी भारत में महामारी का रूप ले चुका है. देश में प्रतिदिन 7780 नये टीबी (यक्ष्मा) मरीजों की पहचान होती है और हर दिन 1315 लोगों की मौत बीमारी से हो जाती है. पूर्वी सिंहभूम में हर साल 50 से अधिक मौत टीबी से हो रही है. हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 2017 में सिर्फ 11 टीबी मरीजों की मौत हुई है. इसमें दो एमडीआर टीबी के मरीज है. यह खुलासा शुक्रवार को डीसी ऑफिस में सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी.
पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के पास अभी भी टीबी के मरीजों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, इस कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है सिविल सर्जन ने बताया कि 2017 में टीबी के 14,376 मरीजों की जांच की गयी. इसमें 3100 में टीबी चिह्नित किया गया. 1470 एमडीआर टीबी के मरीजों की जांच में 54 केस मिले. एक ने दवा खाना छोड़ दिया, दो की मौत हो गयी. मौके पर दौरान जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, फकरे आलम, राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अभियान चलाकर खोजे जायेंगे टीबी मरीज. डॉ एके लाल ने बताया कि विश्व टीबी दिवस पर शनिवार से दो दिवसीय अभियान चलाकर टीबी मरीजों की खोज की जायेगी. सहिया, स्वास्थ्य सेविका, डॉट्स प्रोवाइडर आदि घर-घर जाकर संदिग्ध टीबी मरीजों के रक्त का नमूना लेंगे. उसकी जांच टीबी अस्पताल में की जायेगी. इसके लिए कर्मचारियों को भत्ता दिया जायेगा.
एमडीआर टीबी की नि:शुल्क जांच. जिला यक्ष्मा केंद्र साकची, सदर अस्पताल खासमहल, घाटशिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क जांच की जाती है इसके साथ ही जिले में घाटशिला, बहरागाेड़ा, जुगसलाई, पोटका, पटमदा, मानगो, सदर, मुसाबनी व धालभूमगढ़ में भी टीबी की जांच कर मरीजों को दवा दी जाती है.
यक्ष्मा दिवस पर रैली आज. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि शनिवार को यक्ष्मा दिवस साकची स्थित कार्यालय से रैली निकाली जायेगी.
शिफ्ट होगा सदर अस्पताल का टीबी सेंटर
सदर अस्पताल अधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन को भेजी गयी आपत्ति के बाद यहां एमडीआर सेंटर में टीबी मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जिले में 51 एमडीआर टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिला टीबी विभाग कार्यालय के ऊपर एमजीएम का टीबी वार्ड चलता है. उसे खाली करने के लिए एमजीएम अधीक्षक को पत्र लिखा गया है. उस कक्ष में सदर अस्पताल का एमडीआर टीबी सेंटर वहीं शिफ्ट कर मरीजों काे भर्ती कर इलाज शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement