सरकार ने समय पर करा दिया था उपलब्ध, विभाग नहीं कर सका खर्च
Advertisement
छात्रवृत्ति-साइकिल मद की राशि नहीं हुई खर्च, 80 लाख सरेंडर
सरकार ने समय पर करा दिया था उपलब्ध, विभाग नहीं कर सका खर्च जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में अनुसूचित जाति अौर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति और साइकिल मद के 80 लाख रुपये खर्च नहीं होने की स्थिति में सरेंडर कर दिये गये हैं. यह राशि वित्तीय वर्ष 2017-18 की है. राज्य सरकार ने यह राशि […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में अनुसूचित जाति अौर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति और साइकिल मद के 80 लाख रुपये खर्च नहीं होने की स्थिति में सरेंडर कर दिये गये हैं. यह राशि वित्तीय वर्ष 2017-18 की है. राज्य सरकार ने यह राशि विभाग को समय पर उपलब्ध करा दिया था, लेकिन अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण वित्तीय वर्ष के समाप्ति तक राशि खर्च नहीं हो पायी. इसके कारण 80 लाख रुपये से ज्यादा के फंड का सरेंडर कर दिया गया. इसमें सबसे ज्यादा राशि मध्य विद्यालय पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति योजना का 38.69 लाख रुपये है. इसी तरह पिछड़ी जाति के प्री-मैट्रिक के छात्र-छात्राओं का 24.41 लाख रुपये छात्रवृत्ति की राशि खर्च नहीं हो पाने की स्थिति में लौटा दी गयी है.
किसका फंड सरेंडर राशि
मवि पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति 38,69,500
पिछड़ी जाति प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 24,41,000
साइकिल अल्पसंख्यक 15,20,200
मवि अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति 1,87,500
प्रावि अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति 65,000
प्रावि पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति 21,000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement