जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर परिसर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सोनारी निवासी शम्मी रजक उर्फ लल्लू अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में विवाह कर रहा था. विवाह के ठीक बाद अचानक प्रेमिका के परिवार वाले आ धमके. लड़की के परिजनों में शामिल दीपक यादव ने युवती को मंडप से घसीटकर हटाया और बाहर लाकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद परिवार के लोग युवती को लेकर घर चले गये. दीपक यादव, सुभाष यादव, सतीश साहू, अभय सिंह समेत अन्य युवकों ने मंदिर में कमरा बंद कर लल्लू की पिटाई शुरू कर दी.
Advertisement
मंदिर में शादी रचा रहे प्रेमी युगल को पीटा, की फायरिंग जानें मामला
जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर परिसर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सोनारी निवासी शम्मी रजक उर्फ लल्लू अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में विवाह कर रहा था. विवाह के ठीक बाद अचानक प्रेमिका के परिवार वाले आ धमके. लड़की के परिजनों में शामिल दीपक यादव ने युवती को […]
इस दौरान दीपक ने फायरिंग भी की, लेकिन लल्लू बच गया. हंगामे के दौरान मंदिर के पुजारी एकजुट हो गये और युवकों को रोका. इसके बाद युवक धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये. घटना के बाद साकची व सोनारी पुलिस मंदिर पहुंची. सोनारी पुलिस लल्लू समेत उसके दोस्तों को सोनारी थाना ले गयी. बाद में युवकों को साकची थाना भेज दिया गया. साकची थाना में सम्मी रजक उर्फ लल्लू ने दिलीप यादव, सुभाष यादव, सतीश साहू, अभय सिंह सहित छह अन्य युवकों के खिलाफ साकची थाना में जान मारने की नीयत से हमला करने, गोली चलाने और पत्नी को जबरन लेकर जाने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
घटनास्थल से नहीं मिला खोखा
साकची थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा ने बताया कि प्रेम विवाह को लेकर दोनों पक्षों की ओर मारपीट हुई है. फायरिंग की बात गलत है. शिकायत मिली है. छानबीन के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement