जमशेदपुर : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में हाथियों का झुंड एक बार फिर से बंगाल होते हुए पहुंच चुका है. वन विभाग के दावे के मुताबिक एक झुंड में 27 हाथी शामिल हैं. वहीं दूसरे 13 और तीसरे झुंड चार-चार हाथियों का देखा गया है. हाथियों के झुंड को देखकर वन विभाग ने राहत की सांस ली है. दरअसल हाथियों का अक्सर नवंबर से दिसंबर माह में आना होता है. वहीं वर्तमान में करीब तीन माह के बाद यहां हाथियों का झुंड वापस आया है. दलमा आने वाले हाथियों का रास्ता को बंगाल ने खाई बनाकर रोक दिया था.
इसके बाद से हाथी फंसे हुए थे. वहीं हाथियों ने अपना नया रास्ता बना लिया है और हाथियों का आना शुरू हो चुका है. इसको लेकर वन विभाग की पूरी टीम हाथियों के लिए पानी के बेहतर उपलब्धता को सुनिश्चित करने और आग को रोकने के लिए कारगर उपाय करने की तैयारी की है. दूसरी ओर बंगाल के खाई बनाने का मामला केंद्र सरकार के पास पहुंच गया है और तमिलनाडू और कर्नाटक के बीच हाथियों के रास्ते के विवाद को निबटाने को लेकर बनायी गयी कमेटी को ही इस मसले को भी हैंडओवर कर दिया गया है, जो बंगाल और झारखंड का विवाद निबटायेगा.