दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने की चल रही है तैयारी
Advertisement
गणपति ड्रग में छापा, साठ हजार की नशीली दवाएं जब्त
दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने की चल रही है तैयारी जमशेदपुर : गणपति ड्रग में छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने लगभग 60 हजार की नशीली दवाएं जब्त की है. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए विभाग को लिखने के साथ ही […]
जमशेदपुर : गणपति ड्रग में छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने लगभग 60 हजार की नशीली दवाएं जब्त की है. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए विभाग को लिखने के साथ ही दुकान के संचालक के खिलाफ केस करने की तैयारी चल रही है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों साकची बाजार में प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बेचते हुए रामलीला मैदान के पास रहने वाले पंकज तिवारी को ड्रग इंस्पेक्टर ने पकड़कर साकची पुलिस को सौंप दिया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वह साकची रामलीला मैदान के पास स्थित गणपति ड्रग से नशीली दवाओं की खरीदारी कर बाजार में बेचता है.
इस जानकारी के बाद सोमवार को गणपति ड्रग में छापेमारी की गयी. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में कई जगहों पर नशीली दवाओं की बिक्री होने की सूचना है. सबकी लिस्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही सभी जगहों पर छापेमारी करके नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों को पकड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement