23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों का बंटवारा, 4 टीम बनायी गयी टाटा वर्कर्स यूनियन

चुनाव के एक महीने बाद पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में नवनिर्वाचित कमेटी के लिए सोमवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया. उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव कमलेश सिंह को सात बड़े विभाग दिये गये हैं, जिसमें कमेटी मेंबरों […]

चुनाव के एक महीने बाद पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में नवनिर्वाचित कमेटी के लिए सोमवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया. उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव कमलेश सिंह को सात बड़े विभाग दिये गये हैं, जिसमें कमेटी मेंबरों की संख्या 59 है. शहनवाज आलम को एलडी 2 का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. जिसको जोड़ने पर कमेटी मेंबरों की संख्या 73 हो जाती है. उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय और सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय के पास आठ विभाग हैं और उनके अधीन 55 कमेटी मेंबर रहेंगे. इसी तरह उपाध्यक्ष भगवान सिंह और कोषाध्यक्ष प्रभात लाल की जोड़ी को 13 विभाग हैं,
व कमेटी मेंबरों की संख्या 50 है. उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह और सहायक सचिव नितेश राज को 13 विभाग दिये गये हैं, जिसमें कमेटी मेंबर 50 हैं. अध्यक्ष के साथ पदाधिकारी बातचीत कर पूरे मामले को देखेंगे. इसके लिए चार टीमें बनायी गयी है, जिसमें एक-एक उपाध्यक्ष और सहायक सचिव शामिल किये गये हैं.
सतीश का रहेगा कंट्रोल, अरविंद रहेंगे इंचार्ज : महामंत्री सतीश सिंह पर यूनियन पदाधिकारियों की टीम पर कंट्रोल रहेगा. प्रबंधन से आइबी, आरओ सहित सभी तरह के प्रस्ताव उनके पास सीधे आयेंगे. इसके बाद वे विभागीय पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों से बातचीत करेंगे. यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट अरविंद पांडेय पूरी टीम के इंचार्ज रहेंगे.
किसे कौन सा विभाग
उपाध्यक्ष भगवान सिंह व कोषाध्यक्ष प्रभात लाल : हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम), एलडी-1, सर्विसेज पूल, पावर सिस्टम व बीपीएच, टेलीकम्युनिकेशन, पिलेट प्लांट, लाइम प्लांट, एमइडी मैकेनिकल, प्रोडक्टिविटी सर्विसेज, जी ब्लास्ट फर्नेस, इलेक्ट्रिकल टीएंडडी, एफएमडी.
उपाध्यक्ष शहनवाज आलम व सहायक सचिव कमलेश सिंह-सिक्यूरिटी, आरएमएम, सिंटर प्लांट, फील्ड मेंटेनेंस-मैकेनिकल, कॉरपोरेट सर्विसेज व ट्यूब.
उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय व सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय-एलडी-2, एसएमडी, सीआरएम बारा, साइंटिफिक सर्विसेज, ए 2 एफ ब्लास्ट फर्नेस, फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज.
उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह व सहायक सचिव नितेश राज-सीआरएम, एच फर्नेस, आइ फर्नेस, कोक प्लांट, मर्चेंट मिल, डब्ल्यूआरएम, न्यू बार मिल, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट, एसएनटीआइ, इंजीनियरिंग सर्विसेज, फायर एंड सेफ्टी, प्रोक्योरमेंट, आइबीएमडी, फायनांस एंड एकाउंट्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें